प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को देश भर के 500 रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए बनाई गई ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का आगाज करेंगे। इस योजना के तहत चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन और पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प करते हुए उन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

प्रधानमंत्री की इस योजना का स्वागत करते हुए पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। इस योजना के तहत पंजाब और चंडीगढ़ में रेलवे स्टेशनों के लिए 5000 करोड़ रुपये से अधिक मंजूर किए जा रहे हैं। पंजाब भाजपा ने भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है।

राज्यपाल पुरोहित ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन और पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों के व्यापक पुनर्विकास के फैसले को लेकर कहा कि इससे पंजाब और चंडीगढ़ में रेलवे के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा, जिससे इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।


उन्होंने पत्र में लिखा कि पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों के लिए 4762 करोड़ और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए 436 करोड़ रुपये के आवंटन से उत्तरी क्षेत्र में विकास प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा। राज्यपाल ने लिखा कि चंडीगढ़ पहले से ही इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्र है और इसके रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से बड़े पैमाने पर आर्थिक गतिविधियों और यात्री यातायात की समग्र कार्यक्षमता में सुधार होगा।

पंजाब भाजपा के महसचिव जीवन गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का पंजाबवासियों की तरफ से आभार जताते हुए कहा कि यह योजना रेलवे स्टेशनों के लंबे समय के विकास की परिकल्पना पर आधारित है।


स्टेशन खर्च (करोड़ रुपये में)

  • चंडीगढ़ 436.0
  • कोटकपूरा 23.7
  • सरहिंद 25.1
  • फिरोजपुर कैंट 27.6
  • अबोहर 21.1
  • फाजिल्का 19.5
  • पठानकोट सिटी 21.3
  • गुरदासपुर 16.5
  • जालंधर कैंट 99.0
  • फिल्लौर 24.4
  • कपूरथला 26.6
  • लुधियाना 460.0
  • ढंढारी कलां 17.6
  • मानसा 26.0
  • पटियाला 47.5
  • आनंदपुर साहिब 24.2
  • रूपनगर 24.0
  • नंगल डैम 23.3
  • धूरी 37.6
  • संगरूर 25.5
  • मालेर कोटला 22.9 करोड़
  • मुक्तसर 21.2

भाजपा नेता जीवन गुप्ता ने बताया कि इस योजना के तहत स्टेशनों तक पैसेंजर्स की पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। प्रत्येक स्टेशन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण आदि को भी योजना में शामिल किया गया है।

More than Rs 5000 crore approved for railway stations in Punjab and Chandigarh, 22 railway stations will be equipped with modern facilities