शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के एक्सप्रेस-वे में लावारिस हालत में 3 दर्जन से अधिक ट्रॉली बैग मिले हैं. सभी ट्रॉली बैग नए हैं, जिन्हें ब्लेड से काटकर फेंका गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर क्राइम ब्रांच और डॉग स्क्वाड की टीम जांच के लिए पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : पॉवर सेंटर : रहस्यमयी चुप्पी…महिला आईएएस कहां?… काला अध्याय…नौकरशाही के तीन वाद….रेत से तेल…सिंडिकेट…- आशीष तिवारी

एक दिन पहले ही कुम्हारी थाना पुलिस ने दो गाड़ियों से 6 करोड़ 60 लाख रुपए बरामद किया था. इसके बाद आज माना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेस वे में इस तरह से कटी-फटी ट्राली बैग मिलने से हड़कंप मच गया है. आशंका जताई जा रही है कि इन बैग्स के जरिए ड्रग्स की सप्लाई की जा रही थी, या फिर नगद. पुलिस की पड़ताल में आगे खुलासा होने के आसार हैं.

लल्लूराम डॉट कॉम के नवा छत्तीसगढ़ी पॉडकास्ट – “सीधा-सपाट”