दिल्ली। कोरोना ने पूरी दुनिया म़े तबाही मचाई है। दुनियाभर की अर्थव्यवस्था इसके चलते तहस नहस हो गई हैं। हाल ये है कि दुनियाभर में करोड़ों लोगों को इसके चलते नौकरियां गंवानी पड़ी हैं। अकेले अमेरिका में ही दो करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए हैं।
कोरोना के कारण दुनियाभर की अर्थव्यवस्था मंदी की तरफ बढ़ रही हैं। हाल ये है कि दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका में अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। कोरोना महामारी ने अमेरिकी बिजनेस और इंडस्ट्री को घुटनों पर ला दिया है। आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल महीने में 2.05 करोड़ अमेरिकियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी।
सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में पिछले दस साल में लोगों को 2.28 करोड़ नौकरियां मिलीं। जिनमें से 90 फीसदी नौकरियां कोरोना के संकटकाल में छिन गई हैं। अभी इसमें और भी इजाफा होने की उम्मीद है।
दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क में बेरोजगारी दर बढ़कर 14.7 फीसदी हो गई है। अमेरिकी श्रम विभाग के मुताबिक, अकेले अप्रैल के बेरोजगारी के आंकड़ों ने अक्तूबर, 2009 में आई वैश्विक मंदी को भी पीछे छोड़ दिया है। इस बार हालत पिछली मंदी के दौर से भी भयानक लग रहे हैं। जब अमेरिका का ये हाल है तो दूसरे देशों की हालत का तो अंदाजा ही लगा सकते हैं।