कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक घर में बड़ी संख्या में किंग कोबरा मिले हैं. इस नजारा को पूरे गांव में सनसनी फैल गई. बड़ी संख्या में सांप देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए.

दरअसल, पूरा मामला कुबेस्थान थाना क्षेत्र के गांगरानी का है. जहां गांव के रहने वाले फूलबदन निषाद के घर के फर्श की खुदाई हो रही थी. इसी दौरान बड़ी संख्या में सांपों के निकलने का सिलसिला शुरु हो गया. एक के बाद एक दो दर्जन से अधिक सांप निकले तो लोगों के होश उड़ गए.

बताया जा रहा है कि खबर लिखे जाने तक बीती आधी रात से ही सांपों का रेस्क्यू जारी है. स्नैक मैन सुशील मिश्रा की कड़ी मेहनत से सांपों का रेस्क्यू किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक किंग कोबरों के पिता का रेस्क्यू हो चुका है. अभी कई और बड़े किंग कोबरे होने की आशंका है. इधर, सांपों के निकलने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में गांव समेत आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए.

‘अयोध्या की जमीन के सौदों का भंडाफोड़…’, Akhilesh Yadav बोले- तथाकथित विकास के नाम पर हुई धांधली

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m