राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। SIR प्रक्रिया में जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ हितेश वाजपेयी का नाम मतदाता सूची से हटा दिया है वहीं मंत्री जितने वोट से जीते है उससे अधिक वोटर के नाम कट गए है। दरअसल डॉ हितेश वाजपेयी को अनुपस्थित बताकर SIR से नाम हटाया गया है। बताया जाता है कि वाजपेयी ने स्थान परिवर्तन के लिए निर्धारित फार्म 8 ऑनलाइन जमा किया था।

जीत के अंतर से वोटर अधिक और कम

मध्यप्रदेश में एसआईआर (SIR) के पहले चरण के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है। इसी कड़ी में मंत्री जितने वोट से जीते उससे अधिक वोटर के नाम कट गए हैं। साल 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत के अंतर से वोटर अधिक और कम हो गए है।

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा
मंत्री नारायण सिंह कुशवाह 2 हजार 536 वोट से जीते
56 हजार 552 वोटर कम हुए

भोपाल की गोविंदपुरा सीट
मंत्री कृष्णा गौर विधानसभा चुनाव 1 लाख 6 हजार 668 वोट से जीतीं
97 हजार 52 वोटर कम हुए

भोपाल की नरेला विधानसभा
मंत्री विश्वास सारंग 24 हजार 569 वोट से जीते
81 हजार 235 वोटर कम हुए

इंदौर विधानसभा एक
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 57 हजार 939 वोट से जीते
75 हजार 14 वोटर कम हुए

जबेरा विधानसभा
मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी 15 हजार 883 वोट से जीते
10 हजार वोटर के नाम कटे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H