योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। मुरैना में कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो बच्चे और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर गाड़ी जब्त कर लिया है। फिलहाल हादसे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह पूरी घटना नूराबाद थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार करहधाम आश्रम बाबा पटिया वाले मंदिर से दर्शन कर कैलारस घर लौट रहे थे। इस दौरान जीवाराम के पुरा रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: खेत में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, घटना का Live वीडियो वायरल
इस हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत में दोनों बच्चों को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है। जहां घायलों का इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: MP का एक और अजूबा: 90 और Z शेप के बाद मिला 86 डिग्री रेलवे ब्रिज, 7 साल में खर्च हुए 38 करोड़
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें