गजेंद्र तोमर, मुरैना। मध्य प्रदेश में मुरैना के जौरा कस्बे में एक मार्शल कार को पुरानी रंजिश के चलते आग लगा दी गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक युवक ने रात के समय कार में पेट्रोल डालकर आग लगाई।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पीली टी-शर्ट पहने एक युवक कार की खिड़की खोलता है और उसमें पेट्रोल डालता है। फिर वह माचिस की तीली जलाकर पेट्रोल डाले गए स्थान पर छोड़ देता है, जिससे कार में तुरंत आग लग जाती है। आग इतनी भयंकर थी कि कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
घटना मुरैना जिले के जौरा कस्बे के एसएफ ग्राउंड के सामने स्थित बसंत कुमार शर्मा के घर के बाहर हुई। शर्मा और उनकी पत्नी ने बताया कि 20 दिन पहले उनके बेटे और एक युवक के बीच बहस हो गई थी। उस युवक ने बाद में उन्हें गालियां दी और डराने के लिए कट्टा भी लाया। मकान मालिक की पत्नी के अनुसार, वही युवक उनकी मार्शल कार में आग लगाकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक