शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। जहां 72 घंटे के अंदर ही सीएमओ (CMO) के निलंबन (Suspension) का आदेश वापस ले लिया गया। वहीं आयुक्त ने अब सस्पेंड की जगह विभागीय जांच (Departmental Inquiry) के आदेश (Order) दिए हैं।

दरअसल, मुरैना सीएमओ रमाशंकर शर्मा (Morena CMO Ramashankar Sharma) पर भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितता का आरोप लगा था। परिषद में खरीदी प्रक्रिया में गड़बड़ी और कर्मचारियों को गलत भुगतान के मामले में जांच में दोषी पाया गया। जिसके बाद 18 जून को आयुक्त के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग के अपर आयुक्त ने रमाशंकर को निलंबित कर दिया था।

नगर परिषद CMO निलंबित: 3 सफाईकर्मियों पर मामला दर्ज, स्ट्रीट डॉग की हत्या मामले में हुई कार्रवाई, मौत का फरमान जारी करने वाली BJP नेत्री से पूछताछ जारी

इसके बाद 21 जून को नगरी प्रशासन विभाग के आयुक्त को अपना ही आदेश बदलना पड़ा। अब कमिश्नर ने सस्पेंड की जगह विभागीय जांच के आदेश दिए है। लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) के पास वो दस्तावेज है जिसमें सीएमओ ने कम कीमत की चीजें ज्यादा दामों में खरीदी थी। CMO हमेशा बड़ी ही चतुराई से एक लाख के अंदर ही खरीदी करता था। क्यों कि एक लाख से अधिक खरीदी करने पर ई टेंडर (E Tender) जारी करना पड़ता है।

निगम के खिलाफ जनता का फूटा आक्रोशः आयुक्त की शव यात्रा निकाली, महिलाओं ने गड्ढों पर रोपे बेशरम के पौधे

निलंबन का आदेश

निलंबन वापसी का आदेश

खरीदी के दस्तावेज

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m