मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दो पक्षों में हुए झगड़े ने एक 3 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। पूरा विवाद गाड़ी कट मारने को लेकर हुआ था। जिसके बाद फरियादी ने युवक को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ से बौखलाया आरोपी कुछ युवकों के साथ उनके घर घुसा और उनके साथ मारपीट की। इस विवाद में उनकी 3 साल की बच्ची की मौत हो गई।
दरअसल पूरा विवाद सुमावली थाना क्षेत्र के दुलहनी गांव का है जहां बाजार से वापसी के दौरान एक बाइक सवार उनके सामने से कट मार दिया। जिसके बाद बच्ची के साथ बाइक सवार शख्स गड्ढे में गिर गया। जिससे नाराज भारत सिंह ने बाइक चालक युवक को थप्पड़ मार दिया।
किसान का बेटा बना DSP, नियमित पढ़ाई और थोड़ी सी कोचिंग से हासिल किया ये मुकाम
थप्पड़ मारने से नाराज बदमाश ने भारत सिंह के घर घुसकर लाठी और डंडों से उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट में 3 साल की बच्ची को भी चोट लग गई। घायल बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत से नाराज पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
MP में फिर दिखा रफ्तार का कहर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत
वहीं एक और मामला सामने आया है जहां महिला सरपंच के ससुर के साथ गांव के दबंगों ने मारपीट की है। दबंगो ने ग्राम पंचायत में हो रहे सरकारी काम में 10 पर्सेंट कमीशन मांगा था। महिला सरपंच के ससुर के 10% कमीशन देने से मना करने के बाद दबंगो ने उनके साथ मारपीट की।
महिला सरपंच के ससुर सरकारी काम कराने के लिए सीमेंट की ट्राली ले जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में रोककर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। मामला सीहोनिया थाना क्षेत्र के पार्थ के पूरा गांव का मामला है। फरियादी ने सिहोनिया थाना पहुंच कर आवेदन दिया है। साथ ही FIR कराने की मांग की है। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी ने सुनवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आवेदन दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक