योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक को घेरकर चांटा मारा और फिर डंडे से पीटा। इतना ही नहीं आरोपी बंदूक लेकर उसके पीछे दौड़ पड़ा। वहीं युवक जैसे तैसे वहां से भागा और एक घर में छिपकर अपनी जान बचाई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह पूरा मामला जौरा का है। जानकारी के मुताबिक, बघौरा गांव निवासी मोनू उर्फ नीतेश पिता सुरेश शर्मा ने जौरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि वह शनिवार की शाम 6 बजे अपने दोस्त जसरथ गुर्जर को पगारा रोड पर छोड़ने गया था। इसी बीच रास्ते में सौरभ सिकरवार मिला। सौरभ ने पहले चांटा मारा फिर डंडा उठा लिया।
ये भी पढ़ें: लोगों पर पेशाब करने वाला कुख्यात गुंडा गिरफ्तार! मोबाइल में मिले कई वीडियो, 40 से ज्यादा अपराध है दर्ज
इस दौरान सौरभ का भाई अक्कू उर्फ गौरव सिकरवार कार लेकर वहां पहुंचा। अक्कू ने कार से बंदूक निकाल ली। मौनू शर्मा के अनुसार वह जान बचाने के लिए कमलेश अवस्थी के मकान में छिप गया। एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। वहीं पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे है। जिले में न तो पुलिस का डर है और न ही कानून का खौफ नजर आ रहा है। अब देखना होगा इस मामले में क्या कार्रवाई होती है ?
ये भी पढ़ें: बाजार में महिला का हंगामा: इंदौर में ज्वेलर से की झूमाझटकी और मारपीट, ये रही विवाद की वजह
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें