मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में लिपिक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शराब के नशे में दो शिक्षकों ने स्कूल में पदस्थ लिपिक की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं शिक्षकों ने लिपिक पर दबाव बनाकर थाने में राजीनामा करने के लिए आवेदन भी लिखवाया है। यह पूरा मामला पोरसा थाना क्षेत्र के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय पोरसा में पदस्थ लिपिक शशिकांत उपाध्याय के साथ स्कूल में पदस्थ उच्च शिक्षक रविंद्र सिंह तोमर और संदीप सिंह तोमर ने मारपीट की। यह पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
कारपेंटर ने गोली मारकर की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में शिक्षकों ने लिपिक के साथ मारपीट की। जब इतने से भी शिक्षकों को शांति नहीं मिली तो थाने पहुंचकर लिपिक पर दबाव बनाया और दबंगई से राजीनामा लिखवाकर थाने में पेश किया। घटना दो दिन पुरानी बताई गई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक