योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक घर में रखे पटाखों में अचानक विस्फोट हो गया। जिससे मकान की छत और दीवारें धराशायी हो गई। वहीं आसपास के घरों को भी नुकसान हुआ है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह पूरी घटना जौरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, इस्लामपुरा में एक घर के अंदर रखे पटाखों के कारण विस्फोट हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि धमाके से घर की छत और दीवारें गिर गई है। वहीं आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: MP के इस जिले में खुले में पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर रोक: धार्मिक आयोजनों की लेनी होगी अनुमति, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने पर होगी कार्रवाई
एएसपी सुरेंद्र पाल सिंह डाबर ने बताया कि इस्लामपुरा में शाम 4 बजे अशोक खान (40) के घर पर अवैध रूप से पटाखे रखे हुए थे। जिसमें अचानक ब्लास्ट हुआ है। घटना में मकान की छत उड़ गई है। सूचना पर एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों की मदद से आग बुझाई गई। कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल अवैध रूप से पटाखे भंडारण करने पर अशोक खान के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: बिल्डिंग की चौथी मंजिल से युवती ने लगाई छलांगः हत्या या हादसा ? जांच में जुटी पुलिस
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें