योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक आरक्षक ने आत्महत्या कर ली। वह पांचवीं वाहिनी में पदस्थ था। घटना के बाद हड़कंप मच गया। कांस्टेबल ने खुदकुशी क्यों कि इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जहां मुरैना के पांचवीं वाहिनी में पदस्थ आरक्षक रविन्द्र शर्मा ने बुधवार को सुसाइड कर लिया। प्रशिक्षण वेरिक क्रमांक एक में वह फांसी के फंदे पर झूल गया। इस घटना से आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: झूले की ख्वाहिश में चली गई जान: जर्जर दीवार गिरने से 8 साल के मासूम छात्र की मौत, मंजर CCTV में कैद
कोतवाली थाना क्षेत्र पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक आरक्षक डबरा का निवासी बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजन मुरैना के लिए रवाना हो गए है। कांस्टेबल के आत्मघाती कदम का कारण फिलहाल अज्ञात है। पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही कुछ खुलासा हो सकेगा।
ये भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ईको कार डंपर से टकराई, दो चचेरे भाइयों की दुखद मौत
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि आरक्षक रविंद्र ने अपने बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कमरे से मोबाइल फोन मिला है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतक बीते डेढ़ महीने से SAF में तैनात था। फिलहाल घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें