मनोज उपाध्यया, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena) में हत्या से पांच दिन पहले बानमोर के व्यापारी की हत्या का मामला सामने आया था। व्यापारी की हत्या के मास्टमाइंड को आर्म्स एक्ट (Arms Act) में पकड़ने वाले एसआई को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। दरअसल आरोपी ने हत्या से पांच दिन पहले खुद को पुलिस से पकड़वाकर व्यापारी की हत्या चार नाबालिगों से करवाई थी।
बाताया जाता है कि बानमोर में व्यवसायी कैलाशचंद गुप्ता की हत्या आरोपी ने अंबाह जेल से बैठकर चार नाबालिगों से करवाई। ग्वालियर निवासी आरोपी ने पूरी प्लानिंग बनाकर हत्या से पांच दिन पहले खुद को अवैध कट्टा और कारतूस के साथ पोरसा पुलिस से पकड़ावा था। इस कार्रवाई में एसआई शिवम चौहान की भूमिका बेहद आपत्तिजनक पाई गई है। जिसके बाद एमपी आशुतोष बागरी ने निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है।
गौरतलब है कि 31 मार्च की रात को बानमोर में दुकान पर बैठे व्यवसायी कैलाशचंद गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। व्यापारी की हत्या उसी के चार पार्टनरों ने शातिर बदमाश मोनू तोमर को सुपारी देकर करवाई थी। पांच लाख रुपये की सुपारी लेने के बाद मोनू तोमर ने 24 मार्च को खुद ग्वालियर से पोरसा आकर पचपेड़ा रोड पर अवैध कट्टे के साथ पकड़वा दिया। इसके बाद जेल से बैठकर चार नाबालिगों से व्यापारी की हत्या करवाई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने प्लानिंग के तहत खुद को गिरफ्तार करवाया है।
एक पुलिस अफसर ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि इसके लिए आरोपी ने पोरसा थाने के एसआइ और दो आरक्षकों से संपर्क किया था। ग्वालियर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई में फंसाने की झूठी बातें बनाकर आरोपी ने खुद को पोरसा पुलिस से गिरफ्तार करवाया। इसके लिए आरोपी मोनू तोमर, एसआई और दो आरक्षकों के बीच मोटी रकम के लेनदेन की बातें भी सामने आई है, लेकिन इसे लेकर कोई पुलिस अफसर कुछ बोलने तैयार नहीं है। बता दें कि एर्सआइ के खिलाफ पंचायत चुनाव में हथियारों से भरी गाड़ी को पकड़ने के बाद छोड़ने से लेकर जिलाबदर आरोपित से शराब बिकवाने जैसे आरोप लग चुके हैं।
Read More : MP BREAKING: चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नहीं होगी सीधी भर्ती, आउटसोर्स के माध्यम से रखे जाएंगे कर्मचारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक