मनोज उपाध्याय, मुरैना। बारात निकासी के दौरान गढ़िया गांव में बुधवार की रात 10 बजे कुछ बदमाशों ने बारातियों की मारपीट कर उनको गंभीर चोट पहुंचाईं। बदमाशों ने दो बोलेरो समेत दो अन्य कारों पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बारातियों की मारपीट से इतनी दहशत थी कि लोगों को नदी किनारे जाकर अपनी जान बचाना पड़ी। पुलिस के पहुंचते बदमाश गांव छोड़कर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ जबरन चंदा वसूली व मारपीट समेत वाहनों में तोड़फोड़ का मुकदमा कायम किया है।
बारात निकालने की चल रही थी तैयारी
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को गढ़िया गांव में रहने वाले वीरेंद्र सिंह नरवरिया की बेटी शीतल को व्याहने के लिए गोरमी के दौनियापुरा से सुनील पुत्र राजवीर नरवरिया का बारात आई थी। रात 10 बजे बारात की निकासी चल रही थी तभी गढ़िया गांव के बदमाश विक्की तोमर ने बारातियों में से एक युवक से शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे। बाराती ने रुपए देने से इंकार किया तो दोनों पक्षों में कहा-सुनी के बाद मारपीट हो गई।
8-9 लोगों ने बारातियों पर बोला हमला
आरोपी विक्की तोमर ने फोन कर मौके पर गुड्डू तोमर निवासी सदर, धर्मेंद्र नाई करसेड़ा व आरोपी श्याम पंडित जौटई समेत चार अन्य बदमाशों को बुला लिया। आठ से नौ लोगों ने मिलकर बारातियों पर लाठी-डंडों व सरियों से हमला बोल दिया। मारपीट में शिवा नामदेव 20, दिनेश नरवरिया 33, कृष्णा नरवरिया 21 व दलवीर नरवरिया 22 साल को गंभीर चोट पहुंचाई। हमले से बचने के लिए बाराती इधर-उधर भागे तो गुंडों ने दो बोलेरो व दो अन्य कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक