मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मुरैना के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित लाडली बहना कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने 1982 करोड़ की लागत से बनने वाली 621 स्वास्थ्य संस्थाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इसके आलावा सीएम ने कई घोषणाएं भी की। सीएम ने कहा कि मुरैना के लिए ग्वालियर एयरपोर्ट से शनिदेव मंदिर तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। मुरैना को रिंग रोड से भी जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना भी लाएंगे। इसके तहत गर्भवती बहनों के पति अगर आयकर दाता नहीं हैं, तो उनको गर्भावस्था के दौरान 4 हजार रु. देंगे।

महिलाओं ने लगाए खराब खाना देने के आरोप

लाडली बहना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के दूर-दराज गांवों से महिलाएं सुबह से पहुंचीं हुई थीं। जिन्हें प्रशासन के द्वारा खाना पैकेट दिया गया था। लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आईं कुछ महिलाओं ने प्रशासन पर खराब और बासी खाना देने के आरोप लगाए।

बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था ! ICU वार्ड में घूमता नजर आया कुत्ता, सोती रही नर्स

‘खाना वितरण में भेदभाव’

महिलाओं ने कहा कि उन्हें जो सब्जी पूड़ी दी गई , वो बासी है। जिसे खाने के बाद उल्टी हो गई। महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोगों को खाना अच्छा मिला, जिसमें मिठाई भी थी। लेकिन हमें खराब और बासी खाना दिया गया, जिससे हमारे साथ आईं आधा सैकड़ा से ज्यादा महिलाएं भूखी रहीं।

‘रात में आकर मिल लो, सैलरी दिलवा देंगे’: ग्वालियर में नर्स ने डीन और अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, इच्छा मृत्यु के लिए CM को लिखा पत्र

‘चुनाव आ गया तो दिया जा रहा लालच’

कुछ महिलाओं ने कहा कि यह सब छलावा है। सिलेंडर का रेट आज कहां पहुंच गया है। अब चुनाव आ गया तो बहनों को ₹1000 का लालच दिया जा रहा है। लेकिन हम अपना वोट अब भाजपा को नहीं देंगे।

गजब ! 50 हजार कमाने वाले को इनकम टैक्स ने थमाया 113 करोड़ का नोटिस, एक महीने का दिया समय

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus