मुरैना. मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मुरैना नगर निगम में मतगणना पूरी हो चकी है. इस बीच कांग्रेस के अच्छी खबर है. यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी ने करीब 16000 वोट से अपने प्रतिद्वंदी मुकेश मीना जाटव को शिकस्त दी है.
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिली है. 5 नगर निगमों की काउंटिंग में भाजपा और कांग्रेस के हिस्से में बराबर सीटें आई हैं. कांग्रेस ने रीवा और मुरैना नगर निगम पर कब्जा किया, वहीं भाजपा के हिस्से में रतलाम और देवास नगर निगम आया है. इसके साथ ही कटनी नगर निगम में निर्दलीय प्रत्याशी ने कब्जा जमा लिया है.
वहीं पहले चरण के परिणामों की बात करें तो इसमें भाजपा ने बाजी मारी थी. जिसमें बीजेपी को 11 नगर निगमों में 7 सीट, कांग्रेस को 3 सीट और निर्दलीय को 1 सीट मिली थी. यानी कुल 16 नगर निगमों में बीजेपी के पास अब 9 नगर निगम हैं. वहीं कांग्रेस के पाले में 5 सीटें आई हैं. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने 2 सीटें अपने कब्जे में की हैं.
कमलनाथ ने ट्वीट कर दी बधाई
मुरैना नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पहली बार शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के लिए मैं कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शारदा सोलंकी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मुरैना के साथ ही पूरे ग्वालियर और चंबल की जनता ने बता दिया है कि वह पूरी तरह कांग्रेस पार्टी के साथ है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक