मनोज उपध्याय,मुरैना/आकाश श्रीवास्तव नीमच। मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से भीषण सड़क हादसे (road accident) की खबर सामने आई है। जिसमे दो लोगों की मौत और 29 घायल हुए है। पहली घटना मुरैना जिले (Morena District) की है। जहां बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में पत्नी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना बानमौर थाना इलाके के नेशनल हाईवे 44 की है। वहीं दूसरा मामला नीमच जिले से सामने आया है। जहां मनासा थाना अंतर्गत चपलाना गांव के समीप यात्रियों से भरी ट्रैक्टर- ट्राली पलटने से घटना में करीब 29 लोग घायल हो गए । घायलों को पहले मनासा सिविल हॉस्पिटल लाया गया। जहां से 15 गंभीर घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया है।
मुरैना में बाइक सवार मां-बेटे को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत
मुरैना के बानमौर थाना इलाके में आज एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में पत्नी और बेटे की मौत पर ही मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मुरैना से रिश्तेदारी में शामिल होकर पति, पत्नी और बेटे को लेकर बाइक से ग्वालियर जा रहे थे। तभी बानमौर थाना इलाके के नेशनल हाईवे 44 में ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में लिया। महिला और बच्चे के अवशेष भी जल्दबाजी में रोड से पुलिस नहीं हटा पाई। शरीर के अवशेषों से वाहनों का आना-जाना लगा रहा। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नीमच में ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलटने से 29 लोग घायल
इधर नीमच जिले के मनासा थाना अंतर्गत चपलाना गांव के समीप यात्रियों से भरी ट्रेक्टर- ट्राली पलट गई। घटना में करीब 29 लोग घायल हो गए । घायलों को पहले मनासा सिविल हॉस्पिटल लाया गया। जहां से 15 गंभीर घायलो को एंबुलेंस की मदद से जिला असप्ताल नीमच रेफर किया गया है। शेष घायलों का मनासा अस्पताल में इलाज जारी है। ट्रैक्टर ट्रॉली सवार सभी लोग मंदसोर ज़िले के संजीत के समीप गॉव सेसडी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ट्रैक्टर ट्राली में करीब 35 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सभी शादी की खरीदारी करने मनासा के कुकड़ेश्वर जा रहे थे। तभी चपलाना गांव के समीप घाटी पर ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिए का बोल्ट टूट जाने से ट्रॉली पलटी खा गई और यह दुर्घटना हो गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक