गजेंद्र तोमर, मुरैना। मध्यप्रदेश में जौरा अलापुर से कैलारस के बीच रेलवे ट्रैक धंसकने से मेमू ट्रेन का संचालन टल गया है। 19 सितंबर को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद शिव मंगल सिंह तोमर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे। लेकिन पहली बारिस में ही रेलवे ट्रैक की मिट्टी रेल पटरियों के नीचे से कई जगज धंस गई।

बड़ी खबरः मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती के तारीखों में बदलाव, 23-29 सितंबर की भर्ती परीक्षा अब 11 से 17 नवंबर को होगी, शारीरिक परीक्षा 30 सितंबर से

दरअसल, जौरा अलापुर से कैलारस के बीच 19 सितंबर से चलने वाली मेमू ट्रेन को स्थगित कर दिया गया है। जौरा से कैलारस के बीच दोनों ही स्टेशन पर कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी थी। सूत्रों की माने तो, रेलवे की ओर से कुछ कमियों के कारण कार्यक्रम को स्थागित किया गया है। रेलवे अब ट्रेन को चलाने को लेकर आगामी तारीख का निर्णय लेगी।

Good news: ओलंपिक पदक विजेता बनेंगे राजपत्रित अधिकारी, एशियन गेम्स विजेता खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका, हर जिले में बनेगा खेल स्टेडियम

बतादें कि, जौरा अलापुर से कैलारस के बीच 13 किमी लंबाई में ब्रॉडगेज रेल ट्रैक फरवरी में बनकर तैयार हो गया था। स्पीड ट्रायल के बाद से ही लोग मेमू के संचालन का इंतजार कर रहे। लेकिन क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से ट्रैक की मिट्टी धंस गई। जिसके कारण एनसीआर जनसम्पर्क अधिकारी ने कार्यक्रम के स्थगित होने की सूचना जारी की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m