योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दुष्कर्म का आरोपी पुलिस को देखकर हाईंटेशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। काफी देर तक वह हाई वोल्टेज ड्रामा करता था। आखिरकार पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे टावर से नीचे उतारा और रेप का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह पूरा मामला कैलारस थाना क्षेत्र का है। दरअसल, एक महिला अपने ससुर को खेत पर खाना देने जा रही थी। इस दौरान एक युवक ने उसके साथ जबरदस्ती की। महिला को पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया। जैसे ही महिला युवक के चंगुल से छूटी तो उसने शोर मचाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: 10वीं की परीक्षा में फेल होने पर भाई ने लगाई डांटः तीसरी मंजिल से कूदा छात्र, वीडियो आया सामने

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी बचने के लिए बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। आधा घंटे के हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद उसे नीचे उतारा गया। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: बिल्डिंग की छठवीं मंजिल से युवक ने लगाई छलांगः सुरक्षा गार्ड की नौकरी से निकालने के बाद था डिप्रेशन में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H