योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में छात्र के अपहरण मामले में दो आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर किया गया है। पुलिस ने पैर पर गोली मारकर गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास एक पिस्टल और एक कट्टा सहित जिंदा कारतूस बरामद किया है। वहीं दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

दरअसल, दो दिन पहले ग्वालियर में मां की आंखों में मिर्ची डालकर 7 वर्षीय छात्र शिवाय का अपहरण हुआ था। आरोपी शिवाय को बाइक पर बिठाकर ले गए थे। इसे लेकर व्यापारियों ने ग्वालियर बंद किया था। ग्वालियर और मुरैना पुलिस की नाकाबंदी व दबाव के चलते बदमाश अपहृत छात्र शिवाय को मुरैना के काजीबसई गांव के पास छोड़कर भाग गए थे।

ये भी पढ़ें: शिवाय के अपहरणकर्ताओं की तलाश: बसैया गांव पहुंची पुलिस की 2 टीम, खंगाल रही है CCTV

ग्वालियर और मुरैना पुलिस आरोपियों को तलाशने जगह जगह दबिश दे रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मुरैना के माता बसैया क्षेत्र के हरिगमा रोड पर है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों ने पुलिस को देखकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें: सकुशल मिला 7 साल का शिवाय, CM डॉ मोहन ने की पुलिस की सराहना, कहा- अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई

इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। शिवलाल पुरा निवासी बंटी गुर्जर और जीगनी निवासी राहुल गुर्जर का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर पैर में गोली मारी। मौके पर चार आरोपियों में से दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़े गए दोनों आरोपियों से एक पिस्टल और एक कट्टा सहित जिंदा कारतूस बरामद किया। दोनों घायल आरोपियों को जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती किया गया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H