योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के फार्म हाउस में चोरी की वारदात सामने आई है। जहां चोर फार्म हाउस में लगी सोलर प्लेट ले उड़े। बताया गया कि लाखों रुपये की कीमत के एक दर्जन सोलर प्लेट चोरी हुई है। घटना के बाद हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुरैना के रिठौरा थाना क्षेत्र में एमपी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का फार्म हाउस है। जहां चोरों ने बड़ी सेंध लगाई है। जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र तोमर के फार्म हाउस में सोलर प्लेट की चोरी हुई है। बताया गया कि चोरों ने लाखों रुपये की कीमत के एक दर्जन सोलर प्लेट ले उड़े।

घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। फिलहाल रिठौरा थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m