मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में आज दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब अचानक सैकड़ों आवारा मवेशी शहर के सबसे व्यस्त एमएस रोड पर घुस आईं. इन मवेशियों के पीछे ग्रामीण युवाओं की एक टोली लठ लेकर चल रही थी. युवाओं ने इन मवेशियों को पहले कलेक्टर बंगले में, फिर पुरानी कलेक्ट्रेट में घुसाने की कोशिश की. मवेशियों के इस झुंड से एमएस रोड, कलेक्ट्रेट के सामने कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. शहर का पूरा ट्रैफिक करीब एक घंटे तक अस्त-व्यस्त हो गया.

दरअसल ग्रामीण इलाकों में आवारा मवेशियों की झुंड फसलों को चौपट कर रहे हैं. गांवों में बनी गोशालाएं खाली हैं. आवारा मवेशियों को पकड़ने या इनकी रोकथाम के लिए लगाई जा रही ग्रामीणों की गुहार को कोई सुन नहीं रहा. इसी से नाराज मुरैना गांव, हांसई, मेवदा, चैना, मुंगावली आदि गांवों के दर्जनों युवाओं ने गांव और खेतों में घूम रही आवारा मवेशियों को एकजुट किया. फिर मवेशियों के इस झुण्ड को लेकर युवा एमएस रोड होते हुए शहर में आ गए.

केले की आड़ में गांजे की तस्करी: AP से ट्रक में छुपाकर MP लाया गया 1 टन गांजा जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार

मवेशियों का झुंड इतना बड़ा था कि जौरा रोड, बैरियर क्षेत्र से लेकर एमएस रोड पर पूरा यातायात जाम कर दिया. पीछे से लठ लेकर चल रहे युवाओं के डर से मवेशी शहर में आकर बेकाबू हो गई. पहले तो युवाओं ने इन मवेशी को कलेक्टर के बंगले में घुसाने का प्रयास किया, लेकिन कलेक्टर बंगले के गेट बंद होने की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाए.

दिनदहाड़े वकील की हत्या: बदमाशों ने पेट्रोल पंप में वकील पर तलवार और चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, मौके पर मौत

इसके बाद पुरानी कलेक्ट्रेट में सैकड़ों आवारी मवेशी लेकर ग्रामीण युवा आ गए, लेकिन यहां चारों ओर वाहनों की भीड़ और पीछे से डंडों की मार से मवेशी बेकाबू होकर इधर-उधर भागने लगी. इसी बीच पुलिस बल एमएस रोड पर तैनात हो गया. जिसे देखकर मवेशी हांककर लाए ग्रामीण युवा भाग गए. जिससे आवारा मवेशियों का झुंड शहर में चारों ओर बिखर गए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus