मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से एक बार फिर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। जहां बैनर पोस्टर में लोकसभा प्रत्याशी की फोटो लगाई गई। वहीं प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसे लेकर कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।
दरअसल, आचार संहिता के दौरान भगवान राम और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का फोटो लगाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। मुरैना श्योपुर संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल तोमर के समर्थक लगातार निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। कांग्रेस कैंडिडेट सत्यपाल सिकरवार ने इस पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इसकी शिकायत इलेक्शन कमीशन से की है।
यह पहला मामला नहीं है, बीते रविवार को भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थकों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एमएस रोड पर उनको फोटो छपे पोस्टर शासकीय विद्युत पोलों पर टांग दिए थे। इसकी सूचना जैसे ही कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना को लगी तो उन्होंने तुरंत निगम की गाड़ी भेजकर हटवा दिए थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक