मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में शादी विवाह और अन्य कार्यक्रमों के दौरान कट्टा और राइफल लहराने का मामला कम नहीं हो रहा है। ताजा मामला मुरैना जिले का है जहां एक शादी समारोह में कुछ युवक राइफल लहराते हुए डांस कर रहे हैं। इतना ही नहीं युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया।

कोर्ट ने वात्सल्यपुरम आश्रम की याचिका की खारिज, बिना पंजीयन चल रहा था NGO, बच्चियों पर किया जाता था अत्याचार

बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को अटेर रोड पोरसा स्थित गार्डन में एक विवाह का आयोजन किया गया था। इस दौरान कुछ युवक खुलेआम राइफल लहराते हुए डीजे की धुन पर जमकर डांस कर रहे हैं। इसके बाद युवाओं ने इसे इस्टाग्राम में वायरल कर दिया।

MPPSC में चयनित 686 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देंगे CM डॉ. मोहन, सरकार के विजन से कराएंगे अवगत, इन विभागों में किया जाएगा पदस्थ

राइफल लहराने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठना शुरू हो गया है। एक तरफ कहा जा रहा है कि सभी हथियार थाने में जमा करवा दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ इस तरह के वीडियो सामने आने पर यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर युवाओं के पास हथियार कहां से आ रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H