• एसबीआई जल्द ही होम लोन की दरों में करेगा कटौती, बैंक प्रमुख ने की घोषणा

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई जल्दी ही मकान कर्ज पर ब्याज में कमी करेंगा. बैंक के प्रमुख रजनीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि इस बारे में प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. एसबीआई ने रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर (रेपो) में 0.25 प्रतिशत की कटौती के एक दिन बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने यह बात कही है. एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि बैंक आवास ऋण ब्याज दर में कमी के प्रस्ताव पर काम कर रहा है और जल्दी ही इस बारे में घोषणा की जाएगी.

……….

  • भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रतिष्ठित अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में मंदिर निर्माण के लिए जमीन मांगी

भाजपा की युवा इकाई ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) परिसर में एक मंदिर निर्माण के लिए भूमि की मांग की और कहा कि हिन्दू छात्रों को पूजा करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर को लिखे एक पत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय 15 दिनों के भीतर उनकी मांग को नहीं मानता है तो वे एक प्रतिमा स्थापित करे देंगे और एक उचित स्थान पर मंदिर का निर्माण शुरू करेंगे.

……………………

  • बंगला बचाने सुप्रीम कोर्ट गए तेजस्वी यादव पर लगा 50 हजार का जुर्माना

सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी आवास खाली करने के पटना हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली तेजस्वी यादव की याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया और उन्हें विपक्ष के नेता के लिए बने आवास में जाकर रहने का आदेश दिया.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस दीपक गुप्ता एवं जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने सरकार के फैसले को चुनौती देने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया.

………………………………….

  • रोहित शर्मा टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पछाड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित ने लेग स्पिनर ईश सोढी को फाइन लेग में छक्का लगाकर गुप्टिल को पछाड़ा. गुप्टिल (2272 रन) को पछाड़ने के लिये रोहित को 35 रन की जरूरत थी और ये आसानी से बना लिए. रोहित ने 84 पारियों में 2288 रन बनाए हैं.

………………..

  • मोदी ने तीन तलाक विधेयक वापस लेने के कांग्रेस के बयान को मुस्लिम महिला विरोधी बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि तीन तलाक विधेयक को वापस लेने का वादा करके कांग्रेस ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है. प्रधानमंत्री ने विपक्षी दल पर उन मुस्लिम महिलाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया, जो इस प्रथा से पीड़ित हैं. मोदी यहां चुराभंडार में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, “कांग्रेस हमेश महिला अधिकारों को लेकर झूठ बोलती रही है और अब उसका असली चेहरा देश के सामने आ गया है.

………………

  • कुलभूषण जाधव के खिलाफ 19 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में सबूत पेश करेगा पाकिस्तान

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव की कथित ‘विध्वंसक गतिविधियों’ के खिलाफ सारे सबूत 19 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय को देगा. पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव (48) को जासूसी के आरोपों में अप्रैल, 2017 में मृत्युदंड सुनाया था. भारत इस फैसले के खिलाफ उसी साल अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में चला गया था. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने भारत की अपील पर निर्णय करने तक जाधव की सजा के तामील पर रोक लगा रखी है.

……………

  • बेटी के नकाब पहनने पर ट्रोल हुए रहमान ने दिया विरोधियों को जवाब

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने अपनी बेटी के एक समारोह में नकाब पहनने को लेकर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. रहमान ने कहा कि उनकी बेटी को चुनाव का अधिकार है. फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के 10 साल पूरा होने के जश्न से जुड़े एक कार्यक्रम में बेटी खतीजा के नकाब पहनकर आने को लेकर रहमान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे.

……………….

केंद्रीय मंत्री ने ममता बनर्जी को कहा राक्षसी, बयान पर बवाल शुरु

तृणमूल कांग्रेस द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आधुनिक जमाने की ‘झांसी की रानी’ बताए जाने के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि वह एक ‘राक्षसी’ हैं जिसने राज्य को बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि तृणमूल प्रमुख की तुलना झांसी की रानी के साथ नहीं की जा सकती क्योंकि ऐसा करना बहादुर रानी का अपमान होगा.

…………………………

  • स्मार्ट सिटी रैंकिंग में रायपुर 57वें स्थान पर

केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने देश भर की स्मार्ट सिटी की रैंकिंग जारी कर दी। साल 2019, फरवरी माह की रैंकिंग में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड 57वें पायदान पर है। रायपुर को 39.47 अंक मिले हैं, जबकि शीर्ष पर मौजूद नागपुर को 360.21 अंक। दूसरे पायदान पर भोपाल और तीसरे पर रांची रहा।

……………

  • क्रिस गेल की लंबे समय बाद हुई टीम में वापसी

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की लंबे समय बाद इंटरनेशनल वनडे टीम में वापसी हुई है. गेल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है. मेजबान टीम फिलहाल, शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है.