• जैश के मुख्यालय को पाकिस्तान पुलिस ने नियंत्रण में लिया

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर लगातार अंतरराष्ट्रीय दवाब बढ़ रहा है, जिसका असर अब दिख भी रहा है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बहावलपुर स्थित जैश के मुख्यालय को वहां की पंजाब पुलिस अपने नियंत्रण में ले लिया है और वहां की सुरक्षा बढा दी गई है।

……..

  • भारी गोला बारूद के साथ तीन गिरफ्तार

दिल्ली के बवाना इलाके में पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके नीरज बवाना गिरोह से जुड़े होने का संदेह है। पुलिस ने उस इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है।

……………..

  • अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार

जेके एलएफ प्रमुख यासीन मलिक को शुक्रवार को देर रात मायसूमा स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोठीबाग थाने ले गई। इसके बाद देर रात सेंट्रल जेल भेज दिया गया। उसे शनिवार को राज्य से बाहर भेजा जा सकता है।

……………..

  • कश्मीर में सरकार ने जवानों की 100 कंपनियां भेजी

कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की 100 अतिरिक्त कंपनियां (10 हजार जवान) भेजी जा रही हैं। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को इन कंपनियों की तत्काल रवानगी का आदेश दिया है।

…………………..

  • उत्तर प्रदेश से जैश के दो आतंकी गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने सहारनपुर जिले से जैश के दो आतंकी गिरफ्तार किए हैं। इनमें एक आतंकी शाहनवाज अहमद तेली और आकिब मलिक को गिरफ्तार किया है। ये दोनों जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। दोनों के पास से एक- एक पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद किए गए है। वहीं दोनों के मोबाइल फोन से जिहादी चैट, वीडियो और कुछ फोटो प्राप्त हुए हैं। फिलहाल टीम मोबाइल के चैट बॉक्स और वीडियो को खंगाल रही है।

…………………….

  • भारत औऱ दक्षिण कोरिया के बीच हुए 7 समझौते

भारत और दक्षिण कोरिया ने आधारभूत ढांचे के विकास, मीडिया,स्टार्टअप्स, सीमा पार और अंतरराष्ट्रीय अपराध से निपटने जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए शुक्रवार को 7 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया के साथ कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर यहां गुरुवार को पहुंचे हैं।

……………….

  • पहली ट्रेन के चलते दूसरी ट्रेन छूटने पर किराया होगा रिफंड

एक ही यात्रा में कई रेल बदलकर अपने गंतव्य तक पहुंचने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे बड़ी राहत देने वाला है। एयरलाइंस के सिस्टम की तरह रेलवे भी ऐसी यात्रा के सभी टिकटों का पीएनआर नंबर आपस में लिंक करना शुरू करेगा। इस सुविधा के बाद पहली ट्रेन के लेट होने के कारण अगली ट्रेन छूट जाने की स्थिति में यात्री को उसकी शेष यात्रा का पूरा किराया कैंसिलेशन चार्ज काटे बिना लौटाया जाएगा।

……………………….

  • भारत ने आसियान देशों से आतंकवाद के खिलाफ मांगा समर्थन

भारत ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में आसियान देशों से समर्थन देने का आग्रह किया है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को आसियान देशों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने का आग्रह किया।

………………………

  • यूजीसी ने कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के दिये निर्देश

पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों पर हमले की आशंका को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों को कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थानों को छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ कैंपस में शांति व सौहार्द बनाए रखने का भी आदेश दिया है।

…………………

  • सीआरपीएफ जवानों ने खून देकर महिला नक्सली की बचाई जान

झारखंड में सीआरपीएफ के तीन जवानों ने रक्तदान कर महिला नक्सली की जान बचाई। पश्चिमी सिंहभूम जिले में 14 फरवरी को हुई मुठभेड़ में महिला नक्सली घायल हो गई थी।