• निर्माणाधीन मकानों पर जीएसटी की दर सरकार ने घटाई 

जीएसटी काउंसिल की दिल्ली में हुई बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। घर का सपना देख रहे लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए सरकार ने गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) में बड़ी कटौती की गई है। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि किफायती मकानों पर जीएसटी की दर को आठ प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत किया गया।

…………………………

  • उप मुख्यमंत्री का घर प्रदर्शनकारियों ने फूंका

कर्फ्यू को धता बताते हुए प्रदर्शनकारियों ने अरुणाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री चाउना मीन के निजी आवास को कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया जबकि उपायुक्त के दफ्तर में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारी छह समुदायों को स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र दिए जाने की सिफारिश का विरोध कर रहे थे।

…………………….

  • पुलवामा शहीदों को भारत और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने दी श्रद्धांजलि

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को विशाखापट्टनम में दो मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हुआ। ऐसे में भारत और ऑस्ट्र्रेलिया की टीमें पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को मैच से पहले अपनी श्रद्धांजलि दी। दोनों टीमें ने मैच से पहले राष्ट्रगान के बाद शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा।

…………………….

  • फोर्ड ने लांच की नई खूबियों वाली एंडीवर

फोर्ड ने नई एंडेवर फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। सात सीट वाली फोर्ड की इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 28.19 लाख रुपए है। नई फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट दो इंजन वेरिएंट में उपलब्ध है। कार का 2.2 लीटर का इंजन वेरिएंट 28.19 लाख रुपए से 30.60 लाख रुपए से बीच आता है, जबकि 3.2 लीटर का इंजन वाला वेरिएंट 32.97 लाख रुपए की कीमत में आता है।

…………………….

  • पाकिस्तान ने जैश के लिए नियुक्त किए दो अधिकारी

पाकिस्तानी अधिकारियों ने उस मदरसे और मस्जिद के निगरानी के लिए दो प्रशासक नियुक्त किये हैं जिनके बारे में माना जाता है कि वे आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय है। जैश-ए-मोहम्मद ने ही जम्मू और कश्मीर के पुलवामा के आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

………………………….

  • पाक के राजनयिकों ने कहा पुलवामा हमला मुंबई अटैक नहीं कि भारत छोड़ देगा

भारत और पाकिस्तान के मध्य तनाव खतरनाक स्तर पर है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सेना को पुलवामा का बदला लेने के लिए खुली छूट दे दी है। पाक राजनयिकों ने कहा कि पुलवामा मुंबई नहीं है क्योंकि एक स्थानीय किस्म की कार्रवाई हो सकती है। मुंबई में भारत ने संयम बरता था। उस के विपरीत अब नयी दिल्ली ने युद्ध का नगाड़ा बजा दिया है।  सर्वप्रथम, पाकिस्तान को बिना कुछ उकसावा किए किसी संभावित आक्रामक कार्रवाई को नाकाम करने के लिए तैयार रहना चाहिए। तैयारी खुद ही तनाव में किसी इजाफे को नाकाम कर देगी।

………………………….

  • कश्मीर को भारत से कोई नहीं छीन सकता, बोले अमित शाह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा हैं कि भारत से जम्मू कश्मीर को कोई छीन सकता। पुलवामा के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आतंकवाद पर जीरो टालरेंस नीति पर काम कर रही है। पाकिस्तान को दुनिया में अलग थलग करने के प्रयासों को कामयाबी मिली है।

………………………..

  • चांदनी की पहली बरसी पर पूरे देश ने किया याद

श्रीदेवी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। इन्होंने न केवल बॉलीवुड बल्कि साउथ सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग की ऐसी छाप छोड़ी कि लोग उनके जाने का सदमा आज तक बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को हुआ था। उनके मौत की खबर ने न केवल उनके परिवार बल्कि फैंस सहित पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। श्रीदेवी की पहली बरसी पर पूरे देश ने उन्हें नम आंखों से याद किया।

……………………..

  • अल-कायदा के शीर्ष कमांडर को फ्रांस ने किया ढेर

फ्रांस के सशस्त्र बलों ने माली में जमीनी और हवाई हमले करके अल कायदा के एक शीर्ष कमांडर को ढेर कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि मारा गया जिहादी जमेल ओकाचा ‘अल कायदा इन इस्लामिक मगरिब’ नामक संगठन का कमांडर था। फ्रांस ने उसे सैनिकों, हेलीकॉप्टरों और ड्रोन की मदद से उत्तरी टिंबकटू में यात्रा करते समय ढेर कर दिया।

……………………….

  • 1 करोड़ लोगों से मोदी करेंगे सीधा संवाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 फरवरी को भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करेंगे जो विश्व की अब तक की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में उनके 15 हजार स्थानों पर एक करोड़ से अधिक लोगों को संबोधित करने की उम्मीद है।