• पुलवामा में सुरक्षा एजेंसियों को मिली बड़ी सफलता

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पहले कहा जा रहा था कि इस आत्मघाती हमले को एसयूवी या स्कॉर्पियों के जरिए अंजाम दिया गया था लेकिन अब एनआईए ने इसे लेकर अहम खुलासा किया है। इस हमले में इस्तेमाल होने वाली गाड़ी मारुति इको थी और उसके मालिक का नाम सज्जाद भट्ट है जो अनंतनाग जिले का रहने वाला है। इस हमले के बाद से ही वह फरार है।

………………………

  • महबूबा मुफ्ती ने कहा पुलवामा के बाद संकट में हैं कश्मीरी

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तानी न्यूज चैनलों को दिए इंटरव्यू में पुलवामा हमले को लेकर कई बातें कहीं हैं। पाकिस्तान के न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में महबूबा ने कहा कि चुनाव के कारण हम संकट में फंसे हुए हैं,  ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को हमले के बाद तनाव को रोकने के लिए कुछ करना चाहिए। महबूबा ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद राजनेताओं पर भारी दवाब है, लेकिन युद्ध कोई हल नहीं है।

…………………………..

  • पीएम ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देश को किया समर्पित

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक औपचारिक समारोह के दौरान राष्ट्र को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक समर्पित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री सहित कई वरिष्ठ अधिकारी इंडिया गेट पर मौजूद रहे। उद्घाटन से पहले सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।

………………….

  • मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ रिश्ता स्वीकारा

कॉफी विद करण के इस सीजन में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का अफेयर सबसे हॉट टॉपिक रहा है। शो के होस्ट करण जौहर ने कई गेस्ट के सामने दोनों के अफेयर को कन्फर्म किया। अब मलाइका अरोड़ा ने भी इसी शो में कहा है कि उन्हें अर्जुन कपूर बेहद पसंद हैं।

…………………………

  • मार्च के पहले हफ्ते में चुनाव की हो सकती है घोषणा

चुनाव आयोग लोकसभा चुनावों की घोषणा मार्च के पहले सप्ताह में कर सकता है। आठ से दस चरणों में होने वाले आम चुनावों के लिए आयोग को कम से कम 60 दिन का समय चाहिए होता है। ऐसे में उम्मीद है कि आयोग 6 मार्च तक चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है।

……………………..

  • उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश में साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे सपा-बसपा

उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे के बाद अब मध्यप्रदेश में भी बसपा और सपा मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीट हैं। 29 में से 3 सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार खड़े होंगे जबकि 26 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी। समाजवादी पार्टी बालाघाट, टीकमगढ़ और खजुराहो सीट पर चुनाव लड़ेगी।

…………………………….

  • एके-47 बनाने वाली कंपनी ने बनाया सुसाइड ड्रोन

रूसी हथियार निर्माता कंपनी क्लाशनिकोव का नाम पूरी दुनिया में अपनी आइकॉनिक असॉल्ट राइफल एके-47 के आविष्कार के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन अब इस कंपनी ने एक ऐसा हथियार बनाया है, जो पूरी दुनिया में आतंकी हमलों से लेकर आतंकवादियों पर होने वाले हमलों तक की शक्ल बदल सकता है। क्लाशनिकोव ने ‘सुसाइड’ ड्रोन विमान तैयार किया है, जिसे कहीं भी बैठकर कंप्यूटर के जरिए अपने किसी दुश्मन के ऊपर गिराकर बम विस्फोट कराया जा सकता है।

…………………………………

  • आज से अयोध्या मामले की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को अयोध्या मामले पर सुनवाई करेगी। पांच सदस्यीय नई संविधान पीठ पहली बार इस मुद्दे की सुनवाई करेगी। पीठ में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर शामिल हैं। जस्टिस यूयू ललित के 10 जनवरी को सुनवाई से अलग होने के बाद नई पीठ का गठन किया गया है। यह मामला वर्ष 2010 से लंबित है।

……………………………..

  • फारुख अब्दुल्ला ने कहा बातचीत से ही निकलेगा कश्मीर मुद्दे का हल

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को हल करने के लिए वार्ता एकमात्र माध्यम है। इस्लामाबाद को अपनी धरती पर आतंकवाद खत्म करने के लिए मजबूत प्रयास करने चाहिए। युद्ध जैसे हालात उत्पन्न करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आपको युद्ध से बचाने के लिए रब से प्रार्थना करनी चाहिए। चार युद्ध हुए, लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ।

……………………..

  • बिहार में बोर्ड परीक्षा का पेपर हुआ आउट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान सोमवार को बक्सर में गणित का पर्चा परीक्षा शुरू होने से पहले ही आउट हो गया। बक्सर के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पर्चा आउट करने वाले गिरोह के दो लोगों को पकड़ा गया है।