1. पाक सेना ने कहा पाकिस्तान में नही है जैश का वजूद

पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि जैश-ए-मोहम्मद का पाक में अस्तित्व नहीं है। गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान के ही विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने खुद एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि जैश का मुखिया मसूद अजहर पाकिस्तान में है और वह बीमार है। यही नहीं उन्होंने कहा था कि इमरान खान सरकार उसके संपर्क में है।

…………………

2. कुपवाड़ा में आतंकियों ने किया सेना के काफिले पर हमला

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में बुधवार की रात आतंकियों ने सेना की पार्टी पर हमला किया। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च आपरेशन चलाया गया है।

…………………

3. करतारपुर कारिडोर पर भारत-पाक करेंगे 14 मार्च को चर्चा

भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर चर्चा करने और उसके तौर तरीके को अंतिम रूप देने के लिये 14 मार्च को पहली बैठक अटारी-वाघा बार्डर पर होगी। पाकिस्तान ने कहा कि वह समझौते पर चर्चा के लिए 14 मार्च को एक प्रतिनिधिमंडल भारत भेजेगा।

…………………..

4. मेरठ में अवैध कब्जा हटाने पर भीषण बवाल

मेरठ में सदर बाजार थानाक्षेत्र के भूसा मंडी में अवैध निर्माण तोड़ने को लेकर  बवाल हो गया। भीड़ ने पुलिस से वायरलेस सेट, मोबाइल और असलहे तक छीन लिए। एसओ सदर और कैंट बोर्ड के अधिकारी भी पथराव में घायल हो गए। इस दौरान धार्मिक स्थल समेत करीब 200 झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।

……………………

5. मोदी ने कहा विपक्षी दलों में मुझे गालियां देने की लगी है होड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर हैं। तमिलनाडु के कांचीपुरम में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने विपक्ष को जमकर घेरा। उन्होंने कहा, विपक्ष के बीच मोदी को लेकर नफरत नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है। उनके बीच मुकाबला छिड़ गया है- कौन मोदी की सबसे ज्यादा  गाली देगा? कुछ लोग मुझे और मेरे परिवार को गाली देते हैं। कुछ मेरी गरीबी का मजाक उड़ाते हैं।

………………….

6. दुनिया की सबसे बड़ी रेल कोच फैक्ट्री बनी भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) चालू वित्त वर्ष में करीब तीन हजार रेलवे कोच बनाकर दुनिया की सबसे बड़ी कोच निर्माता फैक्ट्री बन गई है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सिर्फ फरवरी में ही तीन सौ कोच का निर्माण किया गया है।

………………………

7. राफेल के कई दस्तावेज हो गए चोरी, सरकार ने कोर्ट को बताया

राफेल मामले में दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। इस मामले में अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने अदालत को बताया कि कुछ दस्‍तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हुए थे और याचिकाकर्ता उनका इस्तेमाल करके आधिकारिक गोपनीयता कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। केके वेणुगोपाल ने कहा कि ये गोपनीय दस्तावेज हैं और इन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। इस मामले में 14 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई होगी।

…………………………..

8.सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों के अधिकारियों को किया तलब

आगामी लोकसभा चुनावों में सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर सरकार बेहद सतर्कता से काम ले रही है। सूचना प्रोद्यौगिकी पर बनी संसद की स्टैंडिंग कमेटी ने फेसबुक, व्हॉट्सएप और इंस्टाग्राम के अधिकारियों से सीधे शब्दों में कहा है कि भारतीय चुनाव, राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकों के डेटा की सुरक्षा देश की पहली प्राथमिकता है। कंपनी से इस बाबत 10 दिन के भीतर लिखित जवाब सौंपने को कहा गया है।

……………………………….

9. बीइंग ह्यूमन के सीईओ ने माडल के साथ मारपीट की

बीइंग ह्यूमन के सीईओ मनीष मंधाना को लेकर हाल में खबर आई कि उन्होंने एक मॉडल के साथ मारपीट की है। मॉडल का नाम एंड्रिया डिसूजा है। एंड्रिया ने मनीष के खिलाफ मुंबई के गामदेवी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मनीष के खिलाफ आईपीसी की धारा 325 के तहत मामला दर्ज हुआ है। एंड्रिया का आरोप है कि मनीष ने उन्हें इतना मारा-पीटा कि उन्हें एक कान से सुनाई देना बंद हो गया है।

…………………………..

10. वायुसेना ने बालाकोट हवाई हमले के दस्तावेज सरकार को सौंपे

आईएएफ की ओर से सरकार को बालाकोट हवाई हमलों के सुबूत सरकार को सौंपे गए हैं। आईएएफ ने सरकार को बताया है कि करीब 80 प्रतिशत बम सही निशाने पर लगे हैं।