• कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की

कांग्रेस ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर मुरादाबाद से लड़ेंगे। भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुईं सावित्री फुले बहराइच से लड़ेंगी, वहीं प्रिया दत्त मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल से चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगी। नाना पटोले नागपुर से चुनाव लड़ेंगे।

…………………………..

  • कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के बीच हुआ समझौता

कर्नाटक में कांग्रेस 20 और जेडीएस आठ सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। दरअसल, राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन ने आगामी आमचुनाव के लिए अपने सीट बंटवारे को बुधवार को अंतिम रूप दे दिया।

……………………………

  • ब्राजील के स्कूल में गोलीबारी, 8 की मौत

ब्राजील के एक स्कूल में बुधवार को गोलीबारी की घटना में आठ लोगों के मारे जाने की खबर है। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि साओ पाउलो के नजदीक सुजानों में स्थित स्कूल में अज्ञात बंदूकधारी ने घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं।

……………………………

  • कांग्रेस आईटी सेल प्रभारी ने मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस की आईटी सेल की प्रभारी दिव्‍या स्‍पंदना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है और युवाओं से अपील की है कि अपने बेहतर भविष्‍य के लिए वे बीजेपी को सत्‍ता से बाहर करें। उन्‍होंने मोदी के पकौड़े वाले बयान का हवाला देकर कहा कि उनके माता-पिता ने उच्‍च शिक्षा दिलाने के लिए ऊंची दरों पर बैंक लोन इसलिए नहीं लिया कि वे पकौड़ा तलें।

……………………………

  • राहुल गांधी ने कहा सत्ता में आने पर महिलाओं को देंगे 33 परसेंट आरक्षण

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा ऐलान करते हुए बुधवार को कहा कि उसकी सरकार बनने पर केंद्र सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।

………………………….

  • अमेरिका के विदेश मंत्री ने भारतीय विदेश सचिव से की मुलाकात

पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत-अमेरिका की उच्च स्तरीय बैठक में विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और विदेश सचिव विजय गोखले ने हमले के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने और पाकिस्तान द्वारा अपनी सरजमीं पर संचालित हो रही आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए आतंकी समूहों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत पर चर्चा की।

………………………….

  • ब्रिटिश पीएम के प्रस्ताव को सांसदों ने नकारा

ब्रिटेन की संसद ने मंगलवार देर रात प्रधानमंत्री थेरेसा मे के ब्रेक्जिट करार को खारिज कर दिया। इससे ऐसी संभावना बन रही है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बिना किसी करार के ही अलग होगा।

………………………..

  • बालाकोट में मारे गए आतंकियों के शव पाकिस्तान ने हटाये

भारतीय वायुसेना के औचक हमले के बाद बालाकोट में मारे गए आतंकियों के शवों को खैबर पख्तूनख्वा के ही अन्य इलाकों में ठिकाने लगा दिया गया है। अमेरिका में रह रहे गिलगित के सेंगे हसनान सेरिंग ने एक ट्वीट के जरिये एक सूचना शेयर की है। अपने दावे के समर्थन में हसनान ने एक वीडियो भी शेयर किया है।

……………………….

  • मसूद अजहर पर फिर चीन लगा सकता है अड़ंगा

जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के कुछ घंटे पहले ही चीन ने संकेत दिया कि वह एक बार फिर इस कदम को रोक सकता है। आज ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन इस प्रस्ताव को लाने वाले हैं।

…………………………

  • मोदी ने फिल्मी सितारों से लोगों को जागरूक करने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों को वोट के लिए जागरूक करने के लिए सितारों से मदद मांगी है। पीएम मोदी ने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट सहित कई सितारों को टैग कर ट्वीट किया है।