• भाजपा के मुख्यमंत्री ने प्रियंका गांधी को बताया-दगा हुआ कारतूस

प्रियंका गांधी के रोड शो को लेकर बीजेपी नेता व हरियाणा के सीएम मनोहर खट्टर ने बयान दिया है. उन्होंने रोड शो को लेकर कहा कि कारतूसों से कुछ नहीं होता है. कांग्रेस अब फुका हुआ कारतूस है. बीजेपी नेता इस रोड शो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, प्रियंका के रोड शो से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

……..

  • तमिलनाडु सरकार देगी 60 लाख किसानों को 2 हजार रुपये की मदद

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई.के. पलानीस्वामी ने सोमवार को गाजा चक्रवात, सूखे और कम बारिश से प्रभावित हुए गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले (बीपीएल) 60 लाख परिवारों के लिए दो-दो हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है. विधानसभा में इसकी घोषणा करते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि विभिन्न जिलों में गरीब लोग गाजा चक्रवात, कम बारिश और सूखे से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

………………….

  • 12 से 15 फरवरी के बीच फिर होगी बारिश औऱ मौसम बिगड़ेगा

देश में वेस्टर्न के चलते मौसम में कई बदलाव देखने को मिले रहे हैं. मौसम विज्ञानियों ने 12 फरवरी से 15 फरवरी के बीच मध्य और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में हिमपात और बारिश होने तथा निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है.

………………………

  • राजनीति में एंट्री के साथ ट्विटर पर भी प्रियंका ने की एंट्री

कांग्रेस महासचिव का पद संभालने के साथ सक्रिय राजनीति में कदम रखने के बाद प्रियंका गांधी सोमवार को ट्विटर पर भी एक्टिव हो गईं. कांग्रेस ने सोमवार सुबह अपने अकाउंट से प्रियंका के ट्विटर पर आने की सूचना दी.

………………..

  • दिल्ली क्रिकेट टीम के सिलेक्टर पर हमला, बुरी तरह घायल

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अमित भंडारी पर जोरदार हमला हुआ है. ये हमला उस वक्त हुआ जब वो नॉर्थ दिल्ली के सीविल लाइन्स स्थित सेंट स्टीफंस क्रिकेट ग्राउंड पर U23 टीम के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल ले रहे थे. ये ट्रायल मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चल रहा था.

…………………………

  • रहमान को मिला ग्रैमी अवार्ड

प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान ने लॉस एंजिलिस में हुए एक समारोह में दो ग्रैमी पुरस्‍कार जीते. हालाँकि पॉप स्टार बियोंसी को सबसे ज़्यादा छह वर्गों में ग्रैमी पुरस्कार मिले हैं. रहमान को स्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ के गाने जय हो के लिए सर्वश्रेष्ठ साउंड ट्रैक और सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मी गीत इन दो वर्गों में पुरस्कार मिला है. पुरस्कार लेने के बाद रहमान ने कहा, ‘‘यह जुनून है. भगवान एक बार फिर मुझ पर मेहरबान हैं.’’

…………………….

  • हंगरी देगा 3 बच्चे पैदा करने पर 26 लाख रुपये

हंगरी एक ऐसा देश है, जो कम आबादी के संकट से गुजर रहा है. यहां की सरकार आबादी बढ़ाने के लिए लोगों को प्रोत्साहन के लिए बड़ी राशि तक दे रही है. सरकार नव विवाहित जोड़ों को $36,000 (25,61,742.00 रुपए) बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा और उनके तीन बच्चे होने पर यह कर्ज माफ कर दिया जाएगा. हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन ने रविवार को नए टैक्स और लोन बेनिफिट परिवारों के लिए घोषणा की.

………………………..

  • आज संसद में मोदी सरकार राफेल पर कैग की रिपोर्ट पेश करेगी

राफेल सौदे में कथित घोटाले के विपक्ष के आरोपों के बीच मोदी सरकार मंगलवार को संसद में कैग रिपोर्ट रखेगी। प्रोटोकॉल के तहत नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) अपनी रिपोर्ट की एक प्रति राष्ट्रपति और दूसरी प्रति वित्त मंत्रालय को भेजते हैं। सूत्रों के अनुसार, राफेल पर कैग रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेज दी गई है।

……………………………..

  • देशभर के वकील आज नहीं करेंगे कोर्ट में कामकाज

देश के 1 लाख वकील मंगलवार 12 फरवरी को किसी भी अदालत में पैरवी करने नहीं जाएंगे। यह निर्णय बार कौंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के राष्ट्रव्यापी आह्वान के आधार पर लिया गया है।

……………………….

  • कांग्रेस ने कर्नाटक के चार बागी विधायकों की सदस्यता खत्म करने की विधानसभा अध्यक्ष से की अपील

कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने बागी विधायकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को दल-बदल कानून के तहत चार विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष से अयोग्य करार देने की सिफारिश की है। कार्रवाई इसलिए की जा रही है, क्योंकि ये विधायक लगातार पार्टी की अवज्ञा कर रहे थे और विधानसभा और संसदीय दल की बैठकों में नहीं जा रहे थे।