• गोवा में कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा किया पेश

कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का दावा किया है। पार्टी ने इस सिलसिले में राज्यपाल को पत्र भी सौंपी है। जिसमें दावा किया गया है कि, राज्य की मनोहर पर्रिकर सरकार अल्पमत में है। कांग्रेस ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को पत्र लिख कर मांग की है कि गोवा में सरकार बनाने का मौका दिया जाए।

………………………..

  • पूर्व आईएएस आज करेंगे अपनी पार्टी का ऐलान

पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल रविवार को राजनीति में उतरेंगे। शाह फैसल एक कार्यक्रम में अपनी राजनीतिक पार्टी ‘जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट’ लॉन्च करेंगे। साल 2010 के यूपीएससी टॉपर शाह ने इस साल जनवरी में भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) से इस्तीफा दे दिया था।

…………………………

  • जिया खान आत्महत्या मामले की शुरु हुई सुनवाई

मॉडल से अभिनेता बनी जिया खान आत्महत्या मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। बता दें कि इस मामले में उनके तत्कालीन प्रेमी और अभिनेता सूरज पंचोली इसमें आरोपी हैं। हाउसफुल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने 25 साल की उम्र में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

………………………………..

  • पूर्व भाजपा सीएम का बेटा कांग्रेस में हुआ शामिल

पूर्व मुख्यमंत्री व मेजर जनरल बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं पर विराम लग गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देहरादून के परेड ग्राउंड में रैली स्थल पर मनीष खंडूरी को कांग्रेस में शामिल किया है। दोनों ने साथ में जनता का अभिवादन किया।

………………………………

  • उमा भारती ने चुनाव न लड़ने के लिए लिखी अमित शाह को चिट्ठी

कद्दावर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने शनिवार को एक बार फिर यह घोषणा की है कि उन्होंने औपचारिक रूप से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं। इसको लेकर उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट भी की हैं।

…………………………….

  • सीमा पर पाकिस्तान ने शुरु की फायरिंग, भारत ने दिया जवाब

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शनिवार को बिना उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। अपराह्र लगभग एक बजकर 30 मिनट पर मानकोट सेक्टर में सीमा पार से मोर्टार के जरिये गोले दागने के साथ-साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू हुई जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया।

…………………………….

  • मुंबई पुल हादसे के बाद सभी पुलों की जांच कराएगी बीएमसी

बीएमसी ने अपनी एक सलाहकार कपंनी को मुंबई के सभी 157 पुलों का निरीक्षण कर एक महीने के अंदर ही स्ट्रक्चर ऑडिट की रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। बीएमसी ने मोस्ट अर्जेंट बेसिस पर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में आईपीसी धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मध्य रेलवे और बीएमसी के संबंधित ऑडिट अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

………………………………

  • शिवसेना ने दिया भाजपा को झटका गोवा में उतारे उम्मीदवार

शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने घोषणा की कि उनकी पार्टी गोवा की दोनों लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेगी। दोनों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए राउत ने मीडिया को बताया, शिवसेना ने उत्तरी गोवा से गोवा शिवसेना प्रमुख जितेश कामत और दक्षिण गोवा से राज्य इकाई के उपाध्यक्ष राखी प्रभुदेसाई नाइक को टिकट दिया है। गोवा में 23 अप्रैल को तीसरे चरण के मतदान होना है।

………………………………

  • प्रियंका गांधी आज लखनऊ में लोकसभा चुनाव की तैय्यारियों की करेंगी समीक्षा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रविवार 17 मार्च को लखनऊ आ रही हैं। वह यहां पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगी। प्रियंका के रविवार के कार्यक्रम को देखते हुए एसपीजी ने शनिवार को ही प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में डेरा डाल दिया है।

……………………………………….

  • कांग्रेस ने चुनाव को लेकर जारी किया व्हाट्सएप नंबर

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने आईटी व सोशल मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने चुनाव के मद्देनजर व्हाट्सएप नंबर 9625777907 जारी किया। इसकी मदद से चुनावी गतिविधियों को दिल्ली के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जोड़ा जाएगा।