• नीरव मोदी के खिलाफ जारी हुआ वारंट

पंजाब नैशनल बैंक के साथ 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी नीरव के खिलाफ लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था, जिस पर कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।

……………………………

  • आज भाजपा जारी कर सकती है 100 उम्मीदवारों की लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को अपने लगभग सौ उम्मीदवारों के नाम जारी कर सकती है। लिस्ट दो बार में जारी हो सकती है। पहली लिस्ट सुबह के समय जारी की जा सकती है जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पहले चरण के उम्मीदवार शामिल होंगे। इस चरण के लिए सोमवार से ही नामांकन शुरू हो चुका है। जबकि दूसरी लिस्ट शाम के समय जारी की जा सकती है।

……………………………

  • प्रमोद सावंत होंगे गोवा के नये मुख्यमंत्री

भाजपा के प्रमोद सावंत गोवा के अगले मुख्यमंत्री होंगे। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सहयोगी दलों के साथ हुए समझौते के तहत भाजपा के गठबंधन सहयोगियों के दो विधायक उपमुख्यमंत्री होंगे। सावंत अभी गोवा विधानसभा के अध्यक्ष है।

……………………………

  • पुलवामा में आतंकियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलवामा में त्राल के रेशीपुरा इलाके में आतंकवादियों ने 25 वर्षीय मोहसिन वानी को उसके आवास के निकट गोली मार दी।

………………………………………………

  • न्यूजीलैंड के बाद अब नीदरलैंड में गोलीबारी, 3 की मौत

नीदरलैंड के यूट्रेच शहर में गोलीबारी की एक घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी और नौ लोग घायल हो गये। शहर के महापौर ने सोमवार को यह जानकारी दी। महापौर ने बताया कि अधिकारी इस घटना को संभावित आतंकवादी हमले के तौर पर देख रहे हैं।

…………………………..

  • तेजाब से हमला है बर्बर औऱ कठोर अपराध, मिले सख्त सजा, बोली सुप्रीम कोर्ट

उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि तेजाब से हमला एक बर्बर और हृदयहीन अपराध है जिसके लिये किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जा सकती। शीर्ष अदालत ने करीब 15 साल पहले 2004 में 19 वर्षीय लड़की पर तेजाब फेंकने के अपराध में पांच साल जेल में गुजारने वाले दो दोषियों को आदेश दिया कि वे पीड़ित लड़की को डेढ़ डेढ़ लाख रूपए का अतिरिक्त मुआवजा भी दें।

……………………………

  • पाकिस्तान के तानाशाह परवेज मुशर्रफ अस्पताल में भर्ती

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के एक दुर्लभ किस्म की बीमारी की चपेट में आने के बाद उन्हें इलाज के लिए दुबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीमारी से उनका तंत्रिका तंत्र प्रभावित हो गया है। उनकी पार्टी ने यह जानकारी दी।

…………………………….

  • आज जीएसटी काउंसिल की होगी अहम बैठक

जीएसटी परिषद 19 मार्च को होने वाली बैठक में निर्माणाधीन घरों पर जीएसटी की दरों में कटौती के दिशानिर्देश तय कर सकता है। इस गाइडलाइन के जरिये सरकार सुनिश्चित करेगी कि करों में कमी का फायदा ग्राहकों तक पहुंचे और डेवलपर को अनुचित लाभ न पहुंचे।

…………………………

  • सब्जियों के बाद अब पाकिस्तान में दालें हुई महंगी

पाकिस्तान में हरी मिर्च और टमाटर के बाद अब दालों सहित अन्य सब्जियों व चीनी की कीमतों ने लोगों का दम निकालना शुरू कर दिया है। लोगों को एक किलो दाल खरीदने के लिए 160 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं चीनी भी कड़वी हो गई है।

…………………….

  • आरबीआई गवर्नर 26 मार्च को लेंगे अहम बैठक

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास आर्थिक गतिविधियों को तेजी देने तथा ब्याज दर पर चर्चा करने के लिए 26 मार्च को उद्योग मंडलों और क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।