1. अरुणांचल प्रदेश में भाजपा को बड़ा झटका, 2 मंत्री समेत 12 विधायकों ने छोड़ी पार्टी

आगामी चुनाव से पहले भाजपा को अरुणाचल प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के दो मंत्री और 12 विधायक मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल हो गये।

……………………………

2. दलाई लामा ने कहा उनका उत्तराधिकारी भारत से होगा 

तिब्बत में बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक नेता दलाईलामा ने एक बड़ा एलान करते हुए कहा है कि उनका अगला अवतार भारत से हो सकता है। अपने उत्तराधिकारी पर बयान देने वाले 14वें दलाईलामा ने भारत में अपने जीवन के 60 साल निर्वासित होकर बिताए हैं।

………………………………..

3. भाजपा का बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ से सभी सांसदों के काटेगी टिकट

भाजपा ने एक बड़ा निर्णय करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के सभी 10 मौजूदा सांसदों की जगह नये चेहरों को उतारने की घोषणा की है। यह फैसला ऐसे समय में किया गया है जब पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

……………………………….

4. मसूद अजहर पर फ्रांस के बाद जर्मनी ने लगाया प्रतिबंध

पुलवामा हमले के गुनहगार आतंकी मसूद अजहर पर फ्रांस के बाद जर्मनी भी प्रतिबंध लगा सकता है। जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की भारत की मुहिम में जर्मनी ने भी समर्थन देते हुए मसूद अजहर की संपत्ति जब्त करने के संकेत दिए हैं। हाल ही में फ्रांस ने मसूद अजहर की संपत्तियों को जब्त करने का फैसला किया था।

………………………………….

5. मोदी चौकीदारों के साथ साझा करेंगे होली की खुशी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार, 20 मार्च को शाम साढ़े चार बजे होली के अवसर पर ऑडियो ब्रिज के माध्यम से देश भर में लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे एवं उनके साथ होली के रंग साझा करेंगे।

…………………………………..

6. फिल्म राम जन्म भूमि न देखने के लिए जारी हुआ फतवा

मध्य प्रदेश में उलमाओं की संस्था ऑल इंडिया उलमा बोर्ड (एआईयूबी) ने मुसलमानों को ‘राम जन्मभूमि’ फिल्म न देखने का फतवा जारी किया है। साथ ही उसने फिल्म की मुस्लिम अभिनेत्री को इस्लाम में आस्था बहाल करने को कहा है।

………………………………

7. आयकर विभाग ने चुनाव पर कालेधन की रोक के लिए बनाया कंट्रोल रुम

चुनाव के दौरान काले धन की खपत या अवैध तरीके से नकदी के आवागमन पर अंकुश लगाने के लिए आयकर विभाग ने एक विशेष नियंत्रण कक्ष बनाया है। नियंत्रण कक्ष सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे काम करेंगे। इसके लिए एक टोल फ्री टेलीफोन नंबर 1800117574 जारी किया है। इस पर आम जनता किसी भी उम्मीदवार या किसी पार्टी के नेताओं द्वारा चुनाव में बेहिसाब तरीके से धन खर्च करने की जानकारी दे सकते हैं।

………………………………

8. गोवा के नए सीएम आज साबित करेंगे सदन में बहुमत

गोवा के नए मुख्यमंत्री घोषित किए गए प्रमोद सावंत बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए उतरेंगे। सोमवार  देर रात सावंत ने शपथ ग्रहण की थी। इसके कुछ ही घंटे बाद मंगलवार सुबह उन्होंने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को पत्र लिखकर बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करने का दावा किया।राज्यपाल ने नए मुख्यमंत्री को बहुमत साबित करने का मौका देने के लिए बुधवार को सुबह 11.30 बजे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है।

……………………………….

9. कांग्रेस ने जारी की छठी सूची, अब तक घोषित किए 146 उम्मीदवार

कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए मंगलवार की देर रात नौ उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची जारी की। इनमें महाराष्ट्र से सात और केरल के दो उम्मीदवार शामिल हैं। इसी के साथ पार्टी 11 अप्रैल से शुरू होने वाले चुनावों के लिए अब तक 146 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।

…………………………….

10. योगी आदित्यनाथ का फर्जी ट्विटर अकाउंट चलाने वाला शख्स गिरफ्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो लगाकर एक व्यक्ति फर्जी ट्विटर अकाउंट चला रहा है। दो साल पहले बनाए गए इस अकाउंट पर उसने कई विवादित पोस्ट शेयर किए हैं। हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता की शिकायत पर कैंट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जालसाजी व आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।