• आज से होगा आईपीएल का आगाज

महेंद्र सिंह धोनी की गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और अपने पहले खिताब के लिए तरस रही विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग का शनिवार को आगाज हो जाएगा।

………………………..

  • स्वदेशी तोप धनुष होगी सेना में शामिल

सभी परीक्षण सफल होने के बाद अब भारतीय सेना में जल्द ही स्वदेशी तोप ‘धनुष’ शामिल किया जाएगा। 26 मार्च को 6 धनुष तोप सेना को सौंप दिया जाएगा। इस स्वदेशी तोप की मारक क्षमता बोफोर्स से भी ज्यादा बताई जा रही है।

…………………………..

  • जेकेएलएफ पर सरकार ने लगाया बैन

केंद्र ने यासीन मलिक के नेतृत्व वाले जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) को शुक्रवार को आतंकवाद विरोधी कानून के तहत प्रतिबंधित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि संगठन पर जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों को कथित तौर पर बढ़ावा देने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है।

…………………………………

  • भाजपा ने जारी की अपनी दूसरी लिस्ट

भाजपा ने 21 मार्च को होली के दिन शाम को अपनी पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश समेत 23 राज्यों की 184 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने के एक दिन बाद यानी 22 मार्च को रात करीब 1:30 बजे 4 राज्यों की 36 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की।

…………………………………..

  • मोदी ने इमरान खान को दी पाकिस्तान दिवस पर बधाई

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पाकिस्तान दिवस’ पर वहां की जनता को बधाई व शुभकामनाएं दी है। इमरान खान ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी।

…………………………….

  • बार काउंसिल ने 5 हजार वकीलों का लाइसेंस किया निलंबित

बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने पूरे देश के 5,970 वकीलों को प्रैक्टिस करने से तब तक के लिए निलंबित कर दिया, जब तक वे एडवोकेट वेलेफेयर फंड के लिए अपना लंबित अंशदान जमा नहीं करा देते। एडवोकेट्स वेलफेयर फंड (बीसीआई) कमेटी ने वकीलों को कई नोटिस और चेतावनी देने के बाद इस कार्रवाई का सहारा लिया है।

…………………………………

  • गहलौत ने कहा मोदी सरकार रही हर मोर्चे पर विफल

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार विफल रही है क्योंकि अर्थव्यवस्था से जुड़े सभी आंकड़े सरकार के खिलाफ जा रहे हैं।

………………………

  • कांग्रेस ने जारी की सातवीं सूची, राजबब्बर की सीट बदली

कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात सातवीं सूची जारी कर दी। इसमें 35 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। पार्टी ने यूपी की दो सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर अब मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से लड़ेंगे। उन्होंने खुद अपनी सीट बदलने की गुहार लगाई थी। उनकी जगह कवि इमरान प्रतापगढ़ी को मुरादाबाद से उतारा गया है।

…………………………….

  • निर्वाचन आय़ोग ने जारी किया इमोजी

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने आगामी आम चुनावों के लिए ट्विटर पर शुक्रवार को एक नया इमोजी लांच किया। इसका मकसद चुनाव से जुड़ी बातचीत में अच्छे संवाद और हिस्सेदारी को प्रोत्साहित करना है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करना भी है।

……………………………..

  • राष्ट्रपति अगले हफ्ते से तीन देशों के दौरे पर जाएंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अगले हफ्ते क्रोएशिया, बोलीविया और चिली के दौरे पर जाएंगे। राष्ट्रपति इन देशों के नेताओं से द्विपक्षीय रिश्ते की मजबूती व व्यापार व निवेश जैसे प्रमुख मुद्दों पर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे।