- अखिलेश को रोके जाने पर उत्तर प्रदेश में बवाल, पुलिस लाठीचार्ज में सपा सांद का सिर फूटा
सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोके जाने को लेकर बवाल मच गया है. सपा नेता और कार्यकर्ता लखनऊ, प्रयागराज सहित कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन कर रहे सपाइयों पर लाठीचार्ज कर दिया गया. हिंसक झड़प में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का सिर फूट गया, जबकि कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. लखनऊ में सपा विधायकों और विधान परिषद सदस्यों ने भी राजभवन के गेट पर धरना शुरू किया. हालांकि राज्यपाल द्वारा कल पूर्वाह्न 10 बजे का समय दिये जाने पर धरना खत्म कर दिया गया.
…………………………………..
- 5 करोड़ छतों पर फहराया जाएगा भाजपा का झंडा, अमित शाह ने की शुरुआत
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात में अपने आवास से ‘मेरा परिवार, भाजपा परिवार’ नामक महत्वाकांक्षी अभियान की शुरुआत की जिसका मकसद लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व पांच करोड़ घरों पर पार्टी का ध्वज फहराना है.यह अभियान दो मार्च तक चलेगा जिसके तहत भाजपा ने देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के पांच करोड़ घरों पर पार्टी ध्वज फहराने का लक्ष्य रखा है.
……………………………………….
- दबंगों ने दलितों की बारात नहीं निकलने दी
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ दबंगों ने अनुसूचित जाति समुदाय की युवती की बारात नहीं चढ़ने दी, जिसके बाद उन्होंने बिना बारात चढ़ाए ही शादी कर दी और सुबह दूल्हा, दुल्हन को विदा कराकर ले गया. दुल्हन के चाचा ने थाना नौहझील में 12 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
…………………………………..
- देश के 15 लाख वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर की हड़ताल
अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए बजटीय आवंटन बढ़ाने, उनके चैंबर संबंधी सुविधाओं और आवास आदि की मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे वकीलों की मांगों पर सरकार ने मंगलवार को खुले दिमाग से विचार करने का आश्वासन दिया. विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कहा ‘‘सरकार वकीलों की मांगों पर खुले दिमाग से विचार करेगी.
……………………………………..
- सेना में यादव रेजीमेंट बनाने की सांसद ने की मांग
सेना में यादव रेजीमेंट बनाने की मांग की गई है. कांग्रेस सांसद करण सिंह यादव ने कहा कि देश में जाट रेजीमेंट और गुर्जर रेजीमेंट की तर्ज पर ‘यादव रेजीमेंट’ बननी चाहिए. लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य ने यादव रेजीमेंट की मांग उठाते हुए कहा कि देश में करीब 20 करोड़ यादव हैं और देश की सेना में उनकी बड़ी भागीदारी है. ऐसे में अलग से ‘यादव रेजीमेंट’ बननी चाहिए.
…………………………….
- आज सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश होंगे अनिल अंबानी
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के चेयरमैन अनिल धीरूभाई अंबानी और अन्य को जारी अवमानना नोटिस पर सुनवाई बुधवार के लिये स्थगित कर दी. कोर्ट ने एरिक्सन इंडिया की उस याचिका पर ये नोटिस जारी किये थे जिसमें उन पर 550 करोड़ रुपये की बकाया राशि का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया गया है. न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन और न्यायमूर्ति विनीत सरन की पीठ के समक्ष अंबानी, रिलायंस टेलीकाम लिमिटेड चेयरमैन सतीश सेठ और रिलायंस इंफ्राटेल लिमिटेड की चेयरपर्सन छाया विरानी उपस्थित हुए. इन सभी को कोर्ट की अवमानना का नोटिस जारी किया गया था.पीठ ने कहा कि समय की कमी और भोजन अवकाश के बाद विशेष पीठ के बैठने की वजह से अवमानना याचिका के इस मामले में बुधवार को सुनवाई जारी रहेगी.
………………………………………………….
- सांसद की कार टकराई संसद भवन की बिल्डिंग से, सुरक्षा कर्मियों में मची अफरा-तफरी
संसद परिसर में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक कांग्रेस सासंद की कार आकर सिक्योरिटी बैरियर से टकरा गई. इसके बाद वहां तैनात सुरक्षाकर्मी तुरंत अलर्ट हो गए और कार को चारों तरफ से घेर कर बाकी जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी. कार मणिपुर से कांग्रेस सांसद थोकचोम मीनिया की है. हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मीनिया कार के अंदर मौजूद थे या नहीं थे. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी कार की जांच कर रहे हैं और ये भी जांच की जा रही है कि किन परिस्थितियों में कार सिक्योरिटी बैरियर से आकर टकराई.
………………………………………………
- मशहूर लेखक सलमान रूश्दी ने कहा फतवों के डर से छिपकर नहीं रहूंगा
अयातुल्ला रुहोल्ला खुमैनी द्वारा जारी फतवे के कारण दशकों से मौत के साए में जीने वाले प्रसिद्ध ब्रितानी भारतीय लेखक सलमान रुश्दी ने कहा कि वह अब छिपकर नहीं रहना चाहते. रुश्दी ने पेरिस की यात्रा के दौरान न्यूज़ एजेंसी एएफपी को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘मैं छिपकर नहीं रहना चाहता, ये बात अब पुरानी हो गई.’
…………………………………
- अमन सिंह ने एसआईटी जांच को हाईकोर्ट में दी चुनौती
पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में ताकतवर नौकरशाह रहे पूर्व आईआरएस अधिकारी अमन सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एसआईटी जांच को चुनौती दी है। साथ ही इस पर रोक लगाने की गुहार भी लगाई है। मामले की सुनवाई के बाद जस्टिस प्रशांत मिश्रा के सिंगल बेंच ने राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने कहा है। अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी। सिंह ने केंद्र सरकार के पूर्व एडिशनल सालिसिटर जनरल मनिंदर सिंह व किशोर भादुड़ी के जरिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
………………………………….
- पांच रेलवे स्टेशनों में मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, काम शुरु
रेलवे स्टेशनों में एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने की योजना की शुरुआत आनंद विहार, चंडीगढ़, पुणे, सिकंदराबाद और बेंगलुरु रेलवे स्टेशनों से होगी। यह योजना इसी महीने से शुरु कर दी जाएगी। यहां इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट कांट्रैक्ट के तहत साफ-सफाई से लेकर रिटायरिंग रूम, लाउंज की व्यवस्था संभालने का कार्य निजी कंपनियां करेंगी जबकि प्लेटफार्म टिकटों की चेकिंग जैसे कुछ कार्य भी प्राइवेट मार्शलों को सौंपे जाएंगे।