• जेनयू छात्रों ने किया उपद्रव, कुलपति की पत्नी को बनाया बंधक

जेएनयू कैंपस में एक हफ्ते से चल रही भूख हड़ताल व विरोध प्रदर्शन सोमवार देर शाम उग्र हो गया। छात्रों ने कुलपति के घर का घेराव करते हुए ताले, खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले व सुरक्षाकर्मियों से मारपीट की। इस दौरान बंधक बनाकर कुलपति की पत्नी के साथ बदसलूकी भी की गई तथा उन्हें कहीं बात करने नहीं दिया गया। ……………………

  • भाजपा ने देर रात जारी की प्रत्याशियों की सूची

लोकसभा चुनाव  2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार देर रात उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें उसने एक असम, दो कर्नाटक और एक उत्तर प्रदेश की सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसके अलावा ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए एक उम्मीदवार का ऐलान किया है।

………………………….

  • पाकिस्तान ने हिंदू मंदिर के लिए खोला गलियारा

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित प्राचीन हिंदू मंदिर एवं सांस्कृतिक स्थल शारदा पीठ की यात्रा के लिये एक गलियारे की स्थापना के प्रस्ताव पर सोमवार को पाक रकार ने मंजूरी दे दी। इससे अब भारत से हिंदू तीर्थयात्रियों को इस मंदिर में दर्शन का मौका मिल पायेगा।

………………………………

  • आडवाणी के समर्थक नेताओं को भाजपा ने नहीं बनाया स्टार प्रचारक

भाजपा की तरफ से अपने स्टार प्रचारकों की जारी हुई इस पहली सूची में फिर एक बार आडवाणी समेत उनके खेमे के कई नेताओं को नजरअंदाज किया गया है। इस सूची में भी लाल कृष्ण आडवाणी का नाम गायब है, मुरली मनोहर जोशी, वरुण गांधी, मेनका गांधी भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं हैं।

…………………………………….

  • राबर्ट वाड्रा ने कहा ईडी ने उनको किया बदनाम

राबर्ट वाड्रा ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत के समक्ष सोमवार को दावा किया कि (ईडी) ने ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ के कारण उन्हें ‘‘शर्मिंदा’’ और ‘‘अपमानित’’करने के लिए पूछताछ के विवरण को मीडिया को लीक किया है। जांच एजेंसी ने उनके इस आरोप का कड़ा खंडन किया है।

………………………………………

  • हेमा मालिनी ने कहा नहीं लड़ेंगी अगला लोकसभा चुनाव

मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वे अगली बार स्वयं चुनाव न लड़कर युवाओं को आगे आने का मौका देंगी तथा खुद संगठन के कार्य करना पसंद करेंगी।

…………………………………..

  • आईएसआई एजेंट किया गया गिरफ्तार

दिल्ली के एक व्यक्ति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। अतिरिक्त महानिदेशक (खुफिया) उमेश मिश्रा के अनुसार गिरफ्तार मोहम्मद परवेज दिल्ली का रहने वाला है। उसे यहां की एक अदालत में पेश किया गया। उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

………………………………

  • खुफिया एजेंसियों ने जताई आतंकी हमले की आशंका

खुफिया एजेंसियों ने गोवा, मुंबई और दिल्ली में अलकायदा और आईएस के आतंकियों द्वारा हमले की आशंका जताई है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

……………………………..

  • मुरली मनोहर जोशी का कटा टिकट, पत्र लिखकर दी जानकारी

कानपुर शहर से भाजपा सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने कानपुर के मतदाताओं के नाम अपने एक लिखित संदेश में कहा है कि इस बार उन्हें कानपुर या किसी भी सीट से प्रत्याशी नहीं बनाया जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल ने उन्हें आज ही यह जानकारी दी है।

………………………………..

  • लोकसभा अध्यक्ष का कट सकता है टिकट

चर्चा भी जोरों पर है कि इंदौर लोकसभा सीट से ‘ताई’ सुमित्रा महाजन का टिकट भी कट सकता है। उनकी जगह दिग्गज भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और वर्तमान विधायक व मेयर मालिनी गौर का नाम चर्चा में है। कैलाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता हैं।