• पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट

बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पटना साहिब से पार्टी के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के पटना पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गये. र्टी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री और सांसद आरके सिन्हा के समर्थक आपस में भिड़ गए. दरअसल ये नाराजगी पटना साहिब सीट को लेकर है.

……………………………………….

  • लोकसभा अध्यक्ष ने मोदी को इंदौर से चुनाव लड़ने का दिया आफर

लोकसभा अध्यक्ष और आठ बार से लगातार इन्दौर की सांसद सुमित्रा महाजन ने इन्दौर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनाव लड़वाए जाने का प्रस्ताव दिया है. यह प्रस्ताव उन्होनें मंगलवार को कोर कमेटी की बैठक में दिया है. कोर कमेटी ने इस प्रस्ताव को दिल्ली भेज दिया है.

………………………………….

  • भाजपा ने शहर का पहले बदला नाम अब खुद भूली

भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इसमें उत्तर प्रदेश के लिए 29 और पश्चिम बंगाल के लिए 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि बीजेपी ने ‘प्रयागराग’ की जगह पर पुराना नाम इलाहाबाद ही इस्तेमाल किया है।

………………………………

  • पहले चरण के चुनाव के लिए 49 उम्मीदवारों के पर्चे हुए खारिज

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तर प्रदेश की विभिन्न सीटों से पर्चा दाखिल करने वाले 49 प्रत्याशियों के नामांकन जांच में अवैध पाए गए हैं। राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए 146 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था जिनमें से 49 के पर्चे जांच में खारिज हो गए।

……………………………….

  • चुनाव आयोग ने 540 करोड़ की नगदी की बरामद

चुनाव आयोग ने देश भर से 540 करोड़ रुपये का सामान और रुपया बरामद किया है। इसमें तमिलनाडु 107.24 करोड़ रुपये के साथ पहले नंबर पर और उत्तर प्रदेश 104.53 करोड़ रुपये की नकदी और नशीली दवाएं और पदार्थों की जब्ती के साथ दूसरे नंबर पर है।

…………………………….

  • आरबीआई का आदेश रविवार को खुले रहेंगे बैंक

रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सरकारी लेनदेन करने वाले सभी बैंक शाखाओं को 31 मार्च को खोलने के निर्देश दिए हैं। आरबीआई ने इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है। दरअसल, मौजूदा वित्त वर्ष का आखिरी दिन 31 मार्च है और इस दिन रविवार पड़ रहा है।

…………………………….

  • टीपू सुल्तान के हथियारों की लंदन में हुई नीलामी

मैसूर रियासत के शासक टीपू सुल्तान के  हाल ही में मिले कुछ शस्त्र मंगलवार को लंदन में करीब 107,000 पाउंड में नीलाम हुए। इस नीलामी में सबसे ज्यादा बोली चांदी जड़ित फ्लिंटलॉक बंदूक की लगी। इसके लिए कुल 14 लोगों ने बोली लगाई।

…………………………

  • बजाज ने अपनी सस्ती चौपहिया कार राजस्थान में लांच की

आटोमोबाइल बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज आटो ने राजस्थान में इंट्रासिटी यात्रा के लिए चार पहिया वाहन ‘क्यूट’ बाजार में उतारा है। कंपनी ने बताया कि चौपहिया वाहन श्रेणी की यह गाड़ी कम लागत, इको फ्रेंडली और इंफ्रा सिटी के अनुसार डिजाइन की गई है।

……………………………….

  • राम माधव ने कहा इस बार कश्मीर में 2014 से अच्छे नतीजे मिलेंगे

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा इस बार भाजपा को जम्मू कश्मीर से 2014 से अच्छे परिणाम हासिल होंगे। लोग दोहरे मापदंड वाले नेताओं को पहचान चुके हैं।

………………………………

  • तमिलनाडु में दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

श्रीपेरुम्बुदूर में सेप्टिक टैंक साफ करते वक्त दम घुटने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित छह लोगों की मंगलवार को मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि घटना के वक्त कृष्णमूर्ति और उनके दो बेटों कन्नन तथा कार्तिक अपने अपार्टमेंट में टैंक साफ कर रहे थे।