• कांग्रेस ने 31 सीटों के लिए कैंडीडेट्स की लिस्ट जारी की

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में लोकसभा की 31 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए जिसमें प्रमुख नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत का है जिनको जोधपुर से टिकट दिया गया है।

……………………

  • नीरव मोदी की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

हीरा कारोबारी नीरव मोदी की दूसरी जमानत याचिका पर आज वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई होगी। साथ ही शराब व्यापारी विजय माल्या के खुद के प्रत्यर्पण को हाईकोर्ट में चुनौती देने वाली अपील भी जज के फैसले के लिए आगे बढ़ाई गई है।

………………………….

  • 2021 की जनगणना के लिए सरकार ने जारी की अधिसूचना

सरकार ने देश की 16वीं जनगणना के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि देश में 2021 में जनगणना होगी। मंत्रालय की ओर से जनगणना के लिए संदर्भ तारीख 1 मार्च रखी गई है। इसका मतलब यह है कि जनगणना में 1 मार्च, 2021 की रात 12 बजे तक देश की आबादी का आंकड़ा होगा।

………………………

  • अमित शाह पर आपराधिक मुकदमा चलाने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

कलकत्ता हाईकोर्ट ने बृहस्पतिवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने पर रोक लगा दी है। उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में आरोप है कि उन्होंने जनवरी में हिंसा भड़काने वाला भाषण दिया था।

……………………….

  • कांग्रेस प्रवक्ता को अश्लील संदेश भेजने वाला गिरफ्तार

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक को अश्लील और धमकी भरे संदेश भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि एक शख्स कुछ दिनों से रागिनी नायक को गंदे व धमकी भरे संदेश भेज रहा था। रागिनी ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस में की थी।

…………………………

  • भाजपा महासचिव पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी. मुरलीधर राव व अन्य आठ के खिलाफ कथित तौर पर एक व्यक्ति से 2.17 करोड़ की धोखाधड़ी करने पर एफआईआर दर्ज की गई है। सभी पर एक प्रॉपर्टी डील की पत्नी से केंद्र सरकार में नामित पद दिलाने का वादा करके पैसे लेने का आरोप है।

……………………………….

  • ढाका में बहुमंजिली इमारत में आग लगी, 5 की मौत

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बनानी इलाके में एक 22 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग पर काबू पाने के लिए दो हेलीकॉप्टरों और दमकल की गाड़ियों की मदद ली जा रही है।

…………………………..

  • लक्ष्य से 15 फीसदी कम वसूल हुआ आय़कर

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने प्रत्यक्ष कर संग्रह में गिरावट को लेकर चिंता जतायी और आयकर विभाग को बड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। दरअसल, प्रत्यक्ष कर संग्रह निर्धारित लक्ष्य से 15 प्रतिशत कम है और वित्त वर्ष खत्म होने में एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है।

……………………………

  • रघुराम राजन ने कहा किसानों को 6 हजार देना बेहतर विकल्प

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर और वर्तमान में शिकागो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रघुराम राजन ने कहा है कि किसानों का कर्ज माफ करने से अच्छा छह हजार रुपये देना है। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा एक साल में छह हजार रुपये किसानों को देने से उनकी समस्याएं थोड़े समय के लिए हल हो जाएंगी।

………………………..

  • चुनाव के बाद महंगा होगा दूध

मई में लोकसभा चुनावों के बाद दूध के दामों में बढ़ोतरी होने की आशंका है। अगर ऐसा होता है तो फिर इसका असर दूध से बने अन्य उत्पादों की कीमतों पर भी पड़ेगा। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक यह इसलिए होगा क्योंकि स्किम दूध के उत्पादन में कमी हो गई है। वहीं गर्मी के मौसम में दूध की सप्लाई भी काफी कम हो जाती है।