पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए अमेरिका ने फिर एक बार लताड़ लगाई है। वहीं आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कर रहे भारत के काम को सराहा है। अमेरिका ने फिर दोहराया कि आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई में वह भारत के साथ है। काउंटर टेररेजम जॉइंट ग्रुप की वाशिंगटन में हुई एक बैठक में अमेरिका ने ये बातें कहीं।

………………..

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो नीति आयोग को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसने प्रधानमंत्री की मार्केटिंग करने और गलत आंकड़े देने के अलावा और कुछ नहीं किया है।

………………

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण से चिंतित सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्यों नहीं वाहनों का भी ‘परिवार नियोजन’ किया जाना चाहिए। साथ ही कोर्ट ने पार्किंग को लेकर आए दिन होने वाले लड़ाई-झगड़े पर भी चिंता जताई।

………………………

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर अधिकारियों को उन तीन लाख कंपनियों के वित्तीय लेनदेन की जांच करने का निर्देश दिया है, जिनका पंजीकरण सरकार ने रद्द कर दिया था। सरकार ने कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए इन कंपनियों पर कार्रवाई की थी। इनमें से कई कंपनियां नोटबंदी के दौरान संदिग्ध लेनदेन में शामिल रही हैं।

……………………..

भाजपा ने ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च को दिल्ली के तालकटोरा मैदान में ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम के मुख्य समारोह में शामिल होंगे। उनके साथ कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल और दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी शामिल होंगे।

……………………

करतारपुर कॉरिडोर के मुद्दे पर बातचीत के लिए बनाई गई समिति में पाकिस्तान की ओर से खालिस्तानी समर्थकों को शामिल करने पर भारत ने 2 अप्रैल को होने वाली बातचीत टाल दी है।

……………………

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल के सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे।

………………….

विपक्षी दलों के महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि ‘महागठबंधन’ में ‘कोई बंधन नहीं’ है और यह राजनीतिक सर्कस है। दरअसल, भाजपा का पारंपरिक रूप से विरोध करने वाले दलों सहित कई राजनीतिक पार्टियां 11 अप्रैल से शुरू हो रहे आम चुनावों में राजग के खिलाफ एकसाथ आ गई हैं।

……………….

आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में विंग कमांडर अभिनंदन के नाम का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताया है। पार्टी ने इसे आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दी है।

……………………

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान के सारे चोर मोदीओं का प्रधानमंत्री मोदी ने साथ दिया है। लोगों से वादा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पांच साल में 3 लाख 60 हजार रुपये अकाउंट में डालेंगे। हमारी सरकार बनने पर 3 साल तक शुरू होने वाले नए स्टार्टअप को किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी।