एनआईए ने 2017 के सीआरपीएफ लेथपोरा आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। जो 1 फरवरी को यूएई फरार हो गया था। भारत सरकार 31 मार्च को उसे भारत लेकर आई थी। इस बार यूएई ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य निसार अहमद तांत्रे को भारत को सौंप दिया। जैश का यह आतंकी जम्मू-कश्मीर के लेथपोरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर दिसंबर 2017 में हमले का मुख्य साजिशकर्ता है।

……………………………….

कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 20 और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। कांग्रेस ने पंजाब की 6, गुजरात की 4, झारखंड की 3, कर्नाटक व ओडिया की 2-2 और हिमाचल प्रदेश व दादरा और नगर हवेली की 1-1 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस ने चंडीगढ़ लोकसभा सीट से पवन कुमार बंसल को टिकट दिया है।

…………………………..

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और राजौरी जिले में बुधवार को दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे। अमित शाह भाजपा के उम्मीदवारों- मौजूदा सांसद जुगल किशोर शर्मा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के लिए प्रचार करेंगे जो जम्मू-पुंछ और उधमपुर-डोडा संसदीय सीटों से फिर से चुने जाने के प्रयास में हैं।

……………………………

पाकिस्तान ने मंगलवार को देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों के प्रसारण को प्रतिबंधित करते हुए आरोप लगाया कि भारत ने पाकिस्तान में खेल को ‘नुकसान पहुंचाने के लिए ‘संगठित प्रयास किया है।

………………………….

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो नाबालिग बहनों के अपहरण के बाद उनका जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के मामले की जांच के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने आयोग का गठन किया है। चीफ जस्टिस अतहर मिनाल्लाह के नेतृत्व वाली बेंच ने दोनों बहनों और उनके कथित पतियों की ओर से सुरक्षा मांगे जाने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है।

……………………………..

सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले में व्यवस्था दी है कि बिल्डर-खरीदार एग्रीमेंट में बिल्डर का एकतरफा करार अनुचित व्यापार व्यवहार है। यह अनुबंध उपभोक्ता संरक्षण कानून, 1986 की धारा 2 (आर) के तहत अवैध है। जस्टिस यूयू ललित और इंदु मल्होत्रा की पीठ ने यह टिप्पणियां करते हुए बिल्डर फ्लैट खरीदार को एकतरफा अनुबंध में नहीं बांध सकता।

……………………………………………

अल्जीरिया के 82 वर्षीय बुजुर्ग राष्ट्रपति अब्देलअजीज बोटेफ्लिका ने सांविधानिक परिषद को अपने इस्तीफा देने की जानकारी दी है। सरकारी टेलीविजन के मुताबिक, दो दशक से सत्ता में जमे बैठे अब्देल अजीज का इस्तीफा मंगलवार से ही प्रभावी हो गया है।

………………………….

पिछले साल दुनिया के 53 देशों में 11.3 करोड़ से अधिक लोग युद्ध और जलवायु आपदाओं के चलते आहार की कमी के शिकार हुए। आहार संकट से सबसे अधिक प्रभावित अफ्रीका रहा। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

…………………………………….

चेन्नई के एक प्रकाशक ने मंगलवार को कहा था कि एक चुनावी उड़नदस्ते ने राफेल रक्षा सौदे पर एस विजयन लिखित एक किताब की रिलीज पर रोक लगाई और किताब की सैकड़ों प्रतियां जब्त कर लीं। वहीं, मंगलवार की शाम जब राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने स्पष्ट किया कि न तो चुनाव आयोग और न ही उनके कार्यालय से ऐसे कोई निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि 46 पृष्ठों की की इस किताब का नाम ‘राफेल : लॉन्ड्रिंग ऑफ दि नेशन’ है।

…………………………

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग और बैंक फ्रॉड से जुड़े एक मामले में टीडीपी सांसद वाईएस चौधरी से जुड़ी कंपनी की 315 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। ईडी ने मंगलवार को बताया कि पिछले दिनों हैदराबाद-दिल्ली समेत कई स्थानों पर वायसरॉय होटल्स लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी के बाद यह कार्रवाई की गई है।