कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी आज गाजियाबाद में पार्टी प्रत्याशी डॉली शर्मा के समर्थन में रोड शो करेंगी। वह घंटाघर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शहर में रोड शो शुरू करेंगी।

……………………

फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज रोकने के लिए दाखिल याचिका पर आज सुनवाई होगी। भीम सेना के अध्यक्ष सनाउल्लाह खान ने फिल्म की रिलीज रोकने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

…………………………

निर्वाचन आयोग ने चुनाव में पारदर्शिता के लिए सभी कामों के लिए समय सीमा तय कर दी है। आयोग ने सभी राज्य निर्वाचन कार्यालयों को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के हलफनामें और संबधित दस्तावेक्ष 24 घंटे के भीतर आयोग की वेबसाइट पर लोड करने के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश का पालन न करने वाले राज्य और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।

…………………….

अमेरिका से 24 एंटी-सबमैरिन हेलिकॉप्टर खरीदने की तैयारी के बाद अब भारतीय नौसेना के लिए 45 हजार करोड़ रुपये में 6 एडवांस पनडुब्बियां तैयार कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि बेहद घातक किस्म की ये पनडुब्बियां महत्वाकांक्षी ‘सामरिक साझेदारी (एसपी) मॉडल’ के तहत तैयार की जाएंगी।

………………….

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के आचार संहिता उल्लंघन के मामले को गृहमंत्रालय को भेज दिया है। राष्ट्रपति ने गृहमंत्रालय को इस मामले में कानूनी सलाह लेकर उचित कदम उठाने की सलाह दी है।

……………………….

ईरान से कच्चे तेल के आयात को लेकर भारत को नए सिरे से छूट मिल सकती है। ट्रंप प्रशासन इस पर विचार कर रहा है, जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। भारत के अलावा जिन देशों को तेल अयात की छूट मिल सकती हैं, उनमें दक्षिण कोरिया, चीन, जापान और तुर्की जैसे देश शामिल हैं।

………………………………..

पाकिस्तान ने पंजाब की खेमकरण सीमा से ड्रोन भेजा। इसे भारतीय रडार ने पकड़ लिया और चौकसी बढ़ा दी गई। इसके बाद वायुसेना ने ड्रोन को खदेड़ दिया। इस दौरान तीन धमाकों की आवाजें भी सुनी गईं।

…………………………….

यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 11 अप्रैल को रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इस दौरान कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी उनके साथ रहेंगी।

………………………….

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर से जम्मू के दिगवार और करमाड़ा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन कर भारी गोलाबारी शुरू कर दी है। इसमें एक ग्रामीण घायल हो गया है। भारतीय जवान इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इसमें एक पाकिस्तानी पोस्ट के तबाह होने की सूचना है।

……………………………….

टीपू सुल्तान की कीमती चीजें बर्कशायर में 107,000 पाऊंड यानि 97 लाख में निलामी हुई। टीपू सुल्तान की ‘सिल्वर माउंटेड 2 बोर फ्लिंटलॉक गन और बेनट’ पर 14 बोलियां लगीं और अंत में ये 60,000 पाऊंड(लगभग 54,55,829 रुपए) में नीलाम हुईं।