लल्लूराम मार्निंग बुलेटिन, टाप-10 न्यूज

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। अभिनेता विवेक ओबरॉय का नाम भी स्टार प्रचारकों की इस सूची में शामिल है। इस सूची में कुल 40 नाम हैं। 26 लोकसभा सीटों वाले गुजरात में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है।

…………………………….

लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर से मौजूदा सांसद सुमित्रा महाजन ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। इंदौर सीट से प्रत्याशी घोषित करने के भाजपा के असमंजस के बाद महाजन ने ये फैसला किया है।

………………….

समाजवादी सरकार ने विधानसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। शुक्रवार को अखिलेश यादव ने पार्टी ऑफिस में विजन डॉक्यूमेंट नाम से पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने जनता से कहा कि आने वाले समय में देश बेहतर होने जा रहा है।

………………………….

विश्व की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी के बीच तलाक की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद मैकेंजी विश्व की चौथी सबसे अमीर महिला बन गई हैं। यह अभी तक का सबसे महंगी तलाक प्रक्रिया है। मैकेंजी को इस प्रक्रिया के बाद 2.52 लाख करोड़ रुपये के शेयर मिले हैं।

………………………

गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेताओं और अन्य लोगों से सुरक्षा वापस लेने को लेकर जानकारी साझा करते हुए कहा कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों की सुरक्षा वापस ली गई है।

……………………………….

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह करोड़ों रुपये के चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर 10 अप्रैल को सुनवाई करेगा। इन मामलों में लालू को दोषी ठहराया गया है और वह जेल में हैं।

…………………………..

हिंदुओं के आराध्य भगवान राम से अपनी तुलना करने पर बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) नेता मायावती के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली के नांगलोई थाने में एफआईआर दर्ज की गई। मायावती के खिलाफ पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि बसपा नेता ने खुद को राम के बराबर बताया है जो हिंदुओं की भावनाओँ को आहत करने वाला है।

…………………………..

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के आचार संहिता उल्लंघन के मामले को गृहमंत्रालय को भेज दिया है। राष्ट्रपति ने गृहमंत्रालय को इस मामले में कानूनी सलाह लेकर उचित कदम उठाने की सलाह दी है।

………………………….

निर्वाचन आयोग ने चुनाव में पारदर्शिता के लिए सभी कामों के लिए समय सीमा तय कर दी है। आयोग ने सभी राज्य निर्वाचन कार्यालयों को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के हलफनामें और संबधित दस्तावेक्ष 24 घंटे के भीतर आयोग की वेबसाइड पर लोड करने के आदेश जारी किए हैं।

…………………………….

देश में इस साल मानसून सामान्य से कमजोर रह सकता है। इससे देश के भीतर अच्छी खेती और आर्थिक विकास के अनुमानों को झटका लग सकता है। मौसम का अनुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, 2019 में मानसून का दीर्घ अवधि औसत (एलपीए) 93 फीसदी रहने का अनुमान है।