- मोदी के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए शरद पवार के घर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने की मीटिंग
2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के विरोधी दलों के बीच एकजुटता का सिलसिला और तेज हो गया है। दिल्ली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर विपक्ष के बड़े नेताओं की मीटिंग हुई। खास बात यह है कि इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे।
………………
- शत्रुध्न सिन्हा ने कहा, वे नहीं चाहते मोदी पीएम बनें
बिहार से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह नहीं चाहते कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें। बागी तेवर वाले सिन्हा ने यह भी कहा कि वह कभी भाजपा नहीं छोड़ेंगे, पार्टी चाहे तो मुझे निकाल सकती है।
…………..
- अलीगढ़ विश्वविद्यालय में बवाल, 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में मंगलवार को सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दौरे का विरोध कर रहे एएमयू के एक छात्र गुट व उनके समर्थक भाजयुमो नेताओं और एएमयू छात्रों में हुए झगड़े और हंगामे के बाद पुलिस ने एएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष सहित 14 लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है।
……………….
- मुलायम ने लोकसभा में मोदी की जमकर तारीफ की
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। लोकसभा में मुलायम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनना चाहिए। मुलायम ने मोदी की जमकर तारीफ की।
……………………….
- राजस्थान सरकार ने गुर्जरों को आरक्षण का बिल किया पास
राजस्थान में आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जरों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान पिछड़ा वर्ग संशोधन विधेयक 2019 राजस्थान विधानसभा में पास हो गया है। गुर्जर समाज के लोग आरक्षण को लेकर पिछले कई दिनों से लगातर प्रदर्शन कर रहे थे।
…………………
- मायावती ने बदला ट्विटर पर अपना नाम
एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया ज्वाइन करने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर पर अपना नाम बदल दिया है। अब उनका ट्विटर हैंडल @sushrimayawati से बदलकर @mayawati हो गया है। इस बात की जानकारी खुद मायवाती ने ट्वीट कर दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा मेरा ट्विटर अकाउंट सुश्री मायावती था, जो अब मायावती हो गया है।
…………………………..
- शबाना आजमी को स्वाइन फ्लू, अस्पताल में भर्ती
बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस शबाना आजमी को स्वाइन फ्लू हो गया है । इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। शबाना को कुछ दिनों से सर्दी और खांसी थी। डॉक्टरों से जांच कराने के बाद पता चला कि वो स्वाइन फ्लू से संक्रमित हैं। शबाना अभी अस्पताल में हैं ।
………………………..
- रिजर्व बैंक ने सात बैंकों पर लगाया जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक ने इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक समेत सात बैंकों पर जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक पर पूंजी के इस्तेमाल पर निगरानी रखने, अन्य बैंकों के साथ जानकारी साझा करने और फर्जीवाड़ा दर्ज करने समेत विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने के कारण 1.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
……………………………..
- अमेरिका में नौकरियों की भरमार, सबके लिए राहत की खबर
अमेरिका में पिछले दो दशकों के अंदर इस दिसंबर सबसे ज्यादा नौकरियों का आवेदन किया गया। इससे साबित होता है कि अर्थव्यवस्था के सामने कई चुनौतियों के बावजूद नौकरी बाजार मजबूत है।अमेरिकी श्रम विभाग ने मंगलवार को कहा कि दिसंबर में जॉब ओपनिंग 2.4 प्रतिशत से बढ़कर 7.3 मिलियन हो गई। जो बीते दिसंबर 2000 के बाद सबसे ज्यादा है।
……………………………..
- इरफान खान लंदन से इलाज करा भारत वापस लौटे
जाने माने फिल्म अभिनेता इरफान खान लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के इलाज के बाद भारत लौट आए हैं। 52 वर्षीय अभिनेता ने पिछले साल मार्च में बताया था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। उसके बाद से ही वह सुर्खियों से दूर थे।