आयकर विभाग के अधिकारियों और निवार्चन आयोग के निगरानी दल ने संयुक्त रूप से मंगलवार को तमिलनाडु के थूथुकोछी से डीएमके की लोकसभा उम्मीदवार के. कनिमोझी के घर की तलाशी ली। राज्यसभा सदस्य कनिमोझी भाजपा की राज्य इकाई की अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदराराजन के खिलाफ थूथुकोछी से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं।

………………………..

बांग्लादेश के लोकप्रिय अभिनेता फिरदौस अहमद को तुरंत देश से वापस जाने का आदेश दिया गया है और उनका बिजनेस वीजा रद्द कर दिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी। दो दिन पहले अभिनेता द्वारा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के लिए कथित तौर पर चुनाव प्रचार करने से विवाद पैदा हो गया था।

………………………..

उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी का मंगलवार शाम निधन हो गया। दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित किया। अस्पताल के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 4 बजकर 41 मिनट पर डिफेंस कॉलोनी स्थित करीब 40 वर्षीय रोहित के निवास से तबियत बिगडऩे की सूचना मिली थी।

………………………..

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि वह जवानों की वीरता और उनकी शहादत को राजनीतिक लाभ के लिए ”भुना” रहे हैं।

………………………

वेल्लोर लोकसभा सीट के लिए होने वाला चुनाव मंगलवार को रद्द कर दिया गया जहां कुछ दिन पहले द्रमुक के एक उम्मीदवार के ठिकाने से कथित रूप से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि चुनाव आयोग इस बात से पूरी तरह संतुष्ट है कि वेल्लोर में मौजूदा चुनावी प्रक्रिया का कुछ उम्मीदवारों की गैरकानूनी गतिविधियों की वजह से उल्लंघन हुआ है। संभवत: पहली बार धन के इस्तेमाल की वजह से किसी लोकसभा चुनाव को रद्द किया गया है।

………………………………….

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने आतंकवाद का वित्तपोषण करने और जम्मू कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों से संबंधित धन शोधन के मामले में कश्मीरी कारोबारी ज़हूर अहमद वटाली की 6.19 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। एजेंसी ने वटाली और हुर्रियत नेताओं पर पाकिस्तान से चैनल के माध्यम से और भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग से ‘सीधे कोष प्राप्त करने का भी आरोप लगाया है।

…………………………………

वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने अस्थायी रूप से कंपनी को बंद करने के लिए कर्जदाताओं से 400 करोड़ रुपये की अंतरिम निधि की मांग की, जबकि कंपनी का वर्तमान परिचालन बेड़ा घटकर पांच विमानों का रह गया है।

………………………………….

पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांतों में भीषण तूफान और बारिश के कारण कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पश्चिमी हवा के कारण आई भारी बारिश एवं तूफान के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में पेड़ और बिजली के खम्बे उखड़ गए और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ।

……………………………..

आईडीबीआई बैंक ने बचत खाता खोलने तथा उसे चालू करने में उपभोक्ताओं की मदद के लिये मोबाइल और वेब आधारित नयी सेवा की शुरुआत की है। अब कस्टमर घर बैठे ही मोबाइल से ही बैंक अकाउंट खोल पाएंगे।

………………………………..

देश के तीन राज्यों उत्तराखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज तूफान के साथ ओले गिरने की आशंका है। बिहार में मंगलवार रात तेज तूफान और गरज के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 36 घंटों के भीतर ओलावृष्टि और तूफान की चेतावनी जारी की है।