लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा की 35 सीटों पर भी मतदान होगा। यूपी की आठ और बिहार की पांच सीटें इनमें शामिल हैं,जिनमें अल्पसख्यंकों की आबादी निर्णायक है।

………………………………..

सम्बलपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हेलीकॉप्टर की कथित रूप से जांच करने के लिए निर्वाचन आयोग ने ओडिशा के जनरल पर्यवेक्षक को निलंबित कर दिया। आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कर्नाटक कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने एसपीजी सुरक्षा से जुड़े निर्वाचन आयोग के निर्देश का पालन नहीं किया।

…………………………….

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह पाकिस्तान की परमाणु हमले की धमकी से नहीं डरने वाले क्योंकि भारत के पास सभी “बमों का बम” है। मोदी ने गुजरात के सुरेन्द्रनगर में रैली में यह बात कही।

………………………………

नकदी संकट से जूझ रही पूर्णकालिक विमान सेवायें देने वाली निजी क्षेत्र की एयरलाइन जेट एयरवेज ने आखिरकार बुधवार को अपने विमान सेवा परिचालन को अस्थाई तौर पर रोकने की घोषणा कर दी।

……………..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि उसका एकमात्र उद्देश्य समुदायों का विभाजन करना है। उन्होंने पार्टी प्रमुख राहुल गांधी पर अन्य पिछड़ा वर्गों की तुलना ”चोरों” से करने का आरोप लगाया।

………………………..

नक्सलियों ने ओडिशा में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के ठीक एक दिन पहले एक महिला मतदान अधिकारी की हत्या कर दी। इसके मतदान के लिए अपने बूथ की ओर जा रहे वाहन को आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाएं नक्सल प्रभावित कंधमाल जिले में घटी।

……………………………..

भारतीय अर्थव्यवस्था को कैशलेस बनाने के लिए नवंबर, 2016 में की गई नोटबंदी के घोषणा के बाद से लेकर अब तक क्रेडिट कार्ड की संख्या में 62.54 फीसदी का इजाफा हुआ है। बीते सवा दो साल में यानी फरवरी, 2019 तक क्रेडिट कार्ड की संख्या 1.77 करोड़ बढ़कर 4.60 करोड़ हो गई है।

…………………………..

भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तारी के डर से पेरू के पूर्व राष्ट्रपति एलन गार्सिया ने बुधवार को अपने घर पर खुद को गोली मार ली। पूर्व राष्ट्रपति के वकील और अस्पताल के अधिकारियों ने इस बारे में बताया है।

……………………………….

जिन सीढ़ियों पर यीशु आखिरी बार चले थे, उन पवित्र सीढ़ियों को 300 साल बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। माना जाता है कि सूली पर चढ़ने की सजा मिलने से पहले यीशु आखिरी बार इन सीढ़ियों पर चले थे। स्केला सैंक्टा या पवित्र सीढ़ियों को  वर्ष 1723 से चिनार की लकड़ियों से ढककर रखा गया था ताकि उन्हें घिसने से बचाया जा सके।

…………………………………….

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ले जाया जा रहा 1,300 किलो सोना चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने सीज कर दिया। टीटीडी आंध्र प्रदेश के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का संचालन करता है। पुलिस के मुताबिक चुनावी ड्यूटी के दौरान वाहनों की चेकिंग के दौरान तीन गाड़ियों में से सोने की ईंट जब्त की गई। आगे की जांच के लिए इन्हें जमा कर लिया गया है।