• प्रधानमंत्री ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को शुक्रवार की देर शाम पालम टेक्नीकल एरिया में पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर दिल्ली के पालम वायुसेना क्षेत्र लाए गए। मोदी ने पार्थिव शरीरों के ताबूतों के सामने बनाए गए एक मंच पर पुष्पचक्र चढ़ाया।

……………………..

  • ट्रंप ने अमेरिका में लगाया आपातकाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि नेशनल इमरजेंसी घोषित करने जा रहे हैं। इसके लिए वो सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए वह नेशनल इमरजेंसी लगा रहे हैं। इमरजेंसी के दौरान डोनाल्ड ट्रंप मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए फंड मंजूर करेंगे जो कि आपातकाल लगाए जाने का मुख्य कारण भी है।

………………….

  • आज सरकार करेगी सर्वदलीय बैठक

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर शनिवार को सर्वदलीय बैठक होगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई है और सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों को इसके लिए आमंत्रण भेज दिया गया है।

………………..

  • शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने कराची दौरा किया रद्द

मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी और उनके पति प्रसिद्ध गीतकार-लेखक जावेद अख्तर ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान का निमंत्रण ठुकरा दिया है। शबाना के पिता मशहूर शायर कैफी आजमी की जयंती विशेष पर कराची में आयोजित कार्यक्रम में दोनों शरीक होने नहीं जाएंगे।

…………………….

  • आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब ने पाकिस्तान के साथ बैठक टाली

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान जो आज द्विपक्षीय यात्रा के लिए पाकिस्तान का दौरा करने वाले थे, उन्होंने रविवार तक अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। माना जा रहा है कि यह फैसला कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले और भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक गतिरोध से जुड़ा है इससे पहले सऊदी अरब ने शुक्रवार को कहा कि वह आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ भारत की लड़ाई में उसके साथ खड़ा है

………………………..

  • ईडी ने राबर्ट वाड्रा की संपत्ति जब्त की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी की 4.62 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। बीकानेर के जमीन घोटाला मामले में ये कार्रवाई हुई है। ये संपत्तियां वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटिलिटी प्राइवेट लिमिटेड की हैं। शुक्रवार को ईडी ने ये संपत्तियां अटैच करने की जानकारी दी है।

……………..

  • आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान

24 फरवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार को टीम इंडिया का एलान किया। विराट कोहली की वापसी हुई है तो तेज गेंदबाजी में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह की धार देखने को मिलेगी। ‘कॉफी विद करन’ कांड के बाद पहली बार केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है। वे टी-20 और वन-डे दोनों का हिस्सा है। नए चेहरे के तौर पर मयंक मार्केंडेय को देखा जा सकता है, वे टी-20 टीम में खेलेंगे।

……………………..

  • पुलवामा हमले के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश की लहर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद देश भर में आक्रोश की लहर है। लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। देश के कई इलाकों में बंद का आह्वान किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर कई जगहों पर कर्फ्यू लगाया दिया गया है।

……………….

  • कुमार विश्वास ने दुख जताते हुई लिखी मार्मिक कविता

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकी हमले के बाद कवि कुमार विश्वास ने गुस्से का इजहार किया है। कुमार विश्वास ने ट्वीट में कहा- ग़ुस्सा,बेबसी और आंसू हावी हैं नींद पर, कैसी बीत रही होगी उन परिवारों पर ये रात? हर तरफ़ दुनिया सोई है पर मेरी नींद मर सी गई हैं! आंखों में किरचें चुभ रही हैं। हम ही शायद पागल हैं जो संवेदना को इतने गहरे ले बैठते हैं। कंठ में कोई गीला गोला सा अटक रहा है बार बार ईश्वर तू ही कुछ कर।

…………………….

  • सिद्दू को कपिल शर्मा के शो से हटाने पर अड़े दर्शक

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी अटैक के बाद से देश में हर नौजवान का खून खौल रहा है। इस कायरतापूर्ण हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए। इसी के चलते राजनीति से लेकर देश की गली-गली में दुख की लहर दौड़ रही है। इस खौफनाक मंजर पर राजनेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का निराश कर देने वाला बयान आया है। सिद्धू के बयान पर देशवासियों का गुस्सा फूट रहा है और उन्हें कपिल शर्मा के शो से निकालने की धमकी दे रहे हैं।