राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएसआईएस से प्रेरित समूह के खिलाफ अपनी जांच के सिलसिले में दिल्ली से मोहम्मद गुफरान को गिरफ्तार किया। यह समूह दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में नेताओं और सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर कथित रूप से आत्मघाती हमलों और सिलसिलेवार धमाकों की योजना बना रहा था।

……………………

इस साल फरवरी में संगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन एक साल पहले इसी माह के मुकाबले तीन गुना तक बढ़कर 8.61 लाख तक पहुंच गया। पिछले साल फरवरी में यह आंकड़ा 2.87 लाख रहा था। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के हालिया आंकड़े के मुताबिक जनवरी, 2019 में नयी नौकरियों की संख्या सबसे अधिक 8.94 लाख रही।

………………………

आईपीएल 2019 का 37वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया। आईपीएल में दिल्ली की 10 मैचों में यह छठी जीत है। और वह 12 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं पंजाब की टीम 10 मैचों में 10 अंक लेकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर है।

…………………………..

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने विंग कमांडर अभिनंदन का नाम ‘वीर चक्र’ के लिए प्रस्तावित किया है। बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई युद्ध में अभिनंदन ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकु विमान को मार गिराया था।

……………………………..

आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ लेने वालों की संख्या 20 लाख के पार निकल गयी है। कुल मिलाकर अब तक 3.07 करोड़ लाभार्थियों को योजना के तहत ई-कार्ड जारी किये गये हैं। योजना की देखरेख करने वाली एजेंसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने यह जानकारी दी है।

…………………………..

कांग्रेस ने शनिवार को पंजाब की दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए जिनमें पार्टी की युवा इकाई के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर राजा का नाम प्रमुख है जिन्हें भटिंडा से टिकट दिया गया है। फिरोजपुर से शेर सिंह गुबाया को टिकट दिया गया है। गुबाया कुछ हफ्ते पहले अकाली दल से कांग्रेस में शामिल हुए थे।

………………………

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को शनिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। यह नोटिस सिद्धू की उस टिप्पणी को लेकर जारी किया गया है जिसमें उन्होंने बिहार में मुस्लिम मतदाताओं के वोट बांटे जाने के प्रयास के बारे में कथित तौर पर चेतावनी दी थी।

……………………………..

‘भारतीय साहित्‍यकार संगठन’ की पहल पर विभिन्न भारतीय भाषाओं के 400 से अधिक साहित्‍यकारों ने नरेन्‍द्र मोदी को फिर एक बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना समर्थन दिया है।’कॉन्स्टिट्यूशन क्‍लब ऑफ इंडिया’ में देश भर के विभिन्न भाषाओं के 400 से अधिक साहित्‍यकारों के प्रतिनिधि के तौर ‘भारतीय साहित्‍यकार संगठन’ के अध्‍यक्ष दयाप्रकाश सिन्‍हा एवं महामंत्री प्रोफेसर कुमुद शर्मा ने इस बात की जानकारी दी। कॉन्फ्रेंस को साहित्‍यकार डॉ नरेन्‍द्र कोहली, डॉ सूर्यकांत बाली और डॉ अवनिजेश अवस्‍थी ने भी संबोधित किया।

……………………………

जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने उनके वेतन और अन्य बकायों के भुगतान एवं एयरलाइन को फौरी मदद उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप का आग्रह किया है। नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के पायलटों सहित करीब 23,000 कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी हुई है।

…………………………………..

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उन लोगों के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं, जो लोग बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान करते थे। योगी ने बिजनौर में एक चुनावी जनसभा में कहा, ”आप देख सकते हैं कि राजनीति किस स्तर पर चली गई है। जो लोग बाबा साहेब का अपमान करते थे, आज उसके लिए मायावती चुनाव प्रचार कर रही हैं।”