
लोकसभा चुनाव के तीसरे और सबसे बड़े चरण का मतदान मंगलवार को पूरा हो गया। लोकसभा की 543 सीटों में से 302 यानी आधी से ज्यादा सीटों पर मतदान खत्म हो गया। चुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण में करीब 66 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि पिछले दो चरण के मुकाबले यह संख्या कुछ कम रही।
…………………………..
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए 3 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की यह 26वीं उम्मीदवारों की लिस्ट है।
भाजपा ने चंडीगढ़ में किरण खेर , पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से सनी व होशियारपुर (सुरक्षित सीट) से सोम प्रकाश को उतारा है।
……………………………….
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को अहमदाबाद में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘रोड शो पर गुजरात के मुख्य चुनाव आधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने का आरोप लगाया है। वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा ने कहा कि इस संबंध में गुजरात के सीईओ से एक रिपोर्ट मांगी गयी है।
……………………………………..
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान पर आपराधिक अवमानना का नोटिस जारी किया। राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर राहुल की टिप्पणियों के बारे में अदालत ने कहा था कि इसे गलत तरीके से पेश किया गया है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की पीठ ने कहा कि वह भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की ओर से राहुल के खिलाफ दायर याचिका पर 30 अप्रैल को सुनवाई करेगी।
…………………………..
एटीएस के शहीद प्रमुख हेमंत करकरे के खिलाफ भाजपा नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को खारिज करते हुए शिवसेना ने कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि को नुकसान हुआ है जो राजग के लिए काफी ”बेशकीमती” हैं।
…………………………………
सऊदी अरब ने आतंकवाद के जुर्म में अपने 37 नागरिकों को मिली मौत की सजा मंगलवार को तामील कर दी। मौत की सजा की तामील रियाद, मक्का एवं मदीना, मध्य कासिम प्रांत और देश के शिया अल्पसंख्यकों के गढ़ ईस्टर्न प्रांत में की गयी है।
……………………..
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि बीते पांच सालों में देश के गरीबों के साथ अन्याय हुआ है, और अब कांग्रेस की सरकार उन्हें न्याय देगी। राहुल ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में कहा, “केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के गरीबों, आदिवासियों, दलितों के साथ अन्याय किया। कांग्रेस ने इन लोगों को न्याय देने की योजना बनाई है।”
……………………………
उच्चतम न्यायालय ने कारोबारी का अपहरण कर उत्तर प्रदेश की जेल में उसकी पिटाई के मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद को गुजरात स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, की पीठ ने देवरिया की जेल में हुयी इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया और सारे मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो को जांच करने का आदेश दिया। पीठ ने जेल के पांच अधिकारियों को निलंबित करने का भी आदेश दिया। पीठ ने अतीक अहमद के खिलाफ विभिन्न अदालतों में लंबित 26 मामलों के अलावा उसके खिलाफ दर्ज 80 दूसरे मामलों के बारे में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश भी राज्य सरकार को दिया।
………………………………….
महाराष्ट्र में एक रैली प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने एचएएल को खत्म कर दिया था, हमने ‘मेक इन इंडिया के तहत रक्षा उत्पादन बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जैसे ही मैं वंशवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा की बात करता हूं, तो कुछ लोगों को मानो करंट लग जाता है।
………………………………..
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच मंगलवार को देश के शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 80 अंकों की गिरावट क साथ 38,564 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 18 अंक गिरकर 11,575 के लेवल पर बंद हुआ। सुबह मजबूती के साथ खुलने वाला शेयर बाजार कारोबार के आखिर में लाल निशान पर बंद हुए।